A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

<p>LIVE: पढ़िए अभी तक की...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। 

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : Breaking News 17 May LIVE

  • 10:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मीडिया और सोशल मीडिया में लगातार सूचना आ रही थी कि कोविन एप ओवरलोड हो रहा है। ज्यादा इस्तेमाल करने से क्रैस हो रहा है या कोई और वजह है, इसकी जांच की जा रही है: डॉ प्रवीण जड़िया, जिला टीकाकरण अधिकारी इंदौर, कोविन पॉर्टल के हैक होने की ख़बर पर

  • 9:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में आज #COVID19 के 19,003 नए मामले सामने आए हैं, 19,101 रिकवरी और 147 लोगों की मौत हुई है।
    कुल मामले- 11,52,433
    कुल रिकवरी-10,07,442
    कुल मुत्यु- 13,431
    सक्रिय मामले- 1,31,560

  • 9:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 26,616 नए #COVID19 मामले, 48,211 रिकवरी और 516 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
    कुल मामले-54,05,068
    कुल रिकवरी- 48,74,582
    कुल मुत्यु- 82,486
    सक्रिय मामले- 4,45,495

  • 8:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मणिपुर: इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, चुराचांदपुर और उखरूल जिलों में 18 मई 2021 से 28 मई 2021 तक कर्फ्यू लागू।

  • 8:48 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ महामारी से निपटने के उनके अनुभव के बारे में बातचीत करेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय

  • 6:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के चिकित्सकों से बात की और कोविड के दौरान उनके सबक व सुझावों पर चर्चा की। 

  • 6:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बताया कि आज दोपहर काफी बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। नक्सलियों ने ग्रामीणों को लेकर अचानक कैंप पर हमला शुरू कर दिया। अभी तक 3 शव  बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त होना बाकी है। स्थिति नियंत्रण में है और इलाके की छानबीन की जा रही है। 12 मई को बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में एक सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था। नक्सलियों द्वारा लगातार ग्रामीणों को दिग्भ्रमित करके कैंप का विरोध और वहां प्रदर्शन किया जा रहा था। समझाने पर कल रात ग्रामीण वापस गांव चले गए थे।

  • 5:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना की वजह से हमारे जिन शिक्षकों की मौत हो रही है उसके लिए हमने DUTA की तरफ से कुलपति और मंत्रालय को पत्र भी लिखा है कि कम से कम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें: DUTA के उपाध्यक्ष डॉक्टर आलोक रंजन पांडेय

  • 5:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछले एक महीने में दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 35-36 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। एक-एक कॉलेज से 3-3 शिक्षकों की मौत हुई है। ऐसा कोई कॉलेज नहीं है जहां किसी शिक्षक या छात्र की मौत न हुई हो। एडहॉक शिक्षकों को लेकर हमें संवेदना है: DUTA के उपाध्यक्ष डॉक्टर आलोक रंजन पांडेय

  • 5:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ढोलेरा से 962 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। यहां कुल 38 शेल्टर हैं। सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के बाद शेल्टरों में स्थानांतरित कर दिया गया। शेल्टरों में सभी कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है: संदीप सागले, अहमदाबाद ज़िला कलेक्टर

  • 5:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड के दौरान हमारे कर्मचारी जान हथेली पर लेकर काम कर रहे हैं। कोविड के दौरान कई लोगों की जान गई है, उनके परिवारों की देखभाल के लिए हमने 2 योजनाएं बनाने का फैसला किया है, जिसमें से एक है मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्त योजना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • 5:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इस योजना के अंतर्गत समस्त नियमित, स्थाई कर्मी, कार्यभारित और आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन भोगी, संविदा, कलेक्टर दर पर कार्यरत सेवक इन सभी के परिवारों को अनुकंपा नियुक्त उसी पद पर दी जाएगी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • 5:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश में पिछले 16 दिनों में 1,61,000 सक्रिय मामले कम हुए हैं। उत्तर प्रदेश अब तक 4.5 करोड़ से अधिक टेस्ट कर चुका है। 5 मई से हमारी निगरानी समिति की टीम घर-घर स्क्रीनिंग का काम कर रही है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • 5:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वर्तमान में प्रदेश में 300 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही गन्ना विभाग हर जनपद में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है। अकेले सहारनपुर ज़िले में 11 नए ऑक्सीजन प्लांट प्रस्तावित हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • 5:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कारोबारी नवनीत कालरा के वकील विनीत मल्होत्रा ​​ने कालरा की पांच दिन की पुलिस हिरासत की मांग वाली दिल्ली पुलिस की याचिका का विरोध किया और कहा कि कालरा की गिरफ्तारी पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण थी क्योंकि उनकी अग्रिम जमानत याचिका कल दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष पेश की जाएगी।

  • 5:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 18,561 नए मामले और 109 मौतें रिपोर्ट की गईं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,54,052 हो गई है, जिसमें 2,11,554 सक्रिय मामले हैं।

  • 5:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    चंडीगढ़: कोरोना मरीजों के लिए 'यूनाईटेड सिख' ने स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में ऑक्सीजन सुविधा वाला 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है। निदेशक गुरप्रीत सिंह ने बताया, ''हम यहां उन मरीजों को रखेंगे जो सेक्टर-32 का हॉस्पिटल रेफर करके भेजेगा। हम इसे परसो से ही शुरू करना चाहते हैं।''

  • 5:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,524 नए मामले, 10,918 रिकवरी और 340 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
    कुल मामले- 13,98,391
    कुल रिकवरी- 13,20,496
    कुल मुत्यु- 21,846
    सक्रिय मामले- 56,049

     

  • 3:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 13 राज्यों में ‘प्राण वायु’ पहुंचायी है : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष 

  • 3:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ऑक्सीजन एक्सप्रेस से सोमवार सुबह तक रिकॉर्ड 10,000 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई की गई : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष

  • 2:52 PM (IST) Posted by Khushbu

    दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत से ऑक्सीजन जमाखोरी मामले में नवनीत कालरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध किया।

     

  • 2:52 PM (IST) Posted by Khushbu

    चक्रवात तौकते अभी दीव से 220 किलोमीटर दूर है।  शाम तक गुजरात तट पर आ जाएगा और रात को दीव से 20 किलोमीटर पूर्व होकर गुजरात तट पार करेगा। हवा की रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी: अहमदाबाद मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती

     

  • 9:35 AM (IST) Posted by Khushbu

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ। 

  • 9:35 AM (IST) Posted by Khushbu

    भारत में COVID-19 के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई। 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है। 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है।

     

  • 7:47 AM (IST) Posted by Khushbu

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,829 है जिसमें 2,117 सक्रिय मामले, 6,687 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 25 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार

  • 7:46 AM (IST) Posted by Khushbu

    जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानमोह इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।