A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गंगाजल से खत्म हो सकता है कोरोना वायरस: पूर्व BHU प्रोफेसर

गंगाजल से खत्म हो सकता है कोरोना वायरस: पूर्व BHU प्रोफेसर

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पूर्व प्रोफेसर ने दावा किया है कि गंगाजल से कोरोना वायरस को खत्म किया गया जा सकता है।

gangajal can cure coronavirus claims former BHU professor- India TV Hindi Image Source : PTI gangajal can cure coronavirus claims former BHU professor

नई दिल्ली। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पूर्व प्रोफेसर ने दावा किया है कि गंगाजल से कोरोना वायरस को खत्म किया गया जा सकता है। बीएचयू के प्रो. यू. के. चौधरी जो बीएचयू में स्थित आईआईटी में पढ़ा चुके हैं और आईआईटी में गंगा रिसर्च सेंटर के संस्थापक हैं उन्होंने कहा है गंगा के पानी में बैक्टिरिया को खत्म करने वाले कई तरह के ह्यूमन फ्रैंडली वायरस हैं और हमारे वेद पुराण और उपनिषद में कहा गया है कि गंगाजल एक औषधीय जल है और बाद में भी वैज्ञानिकों ने भी यह पता लगाया है कि गंगा के पानी में बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने वाले जीवाणु हैं।

प्रो. चौधरी ने आगे बताया कि अगर हम हिमालय से निकलने वाली 3 नदियों यानी गंगा, यमुना और सोन के पानी को देखें तो तीनों के पानी का रंग अलग-अलग है। गंगा जी का पानी सफेद है तो यमुना जी का पानी हरा और सोन नदी का पानी हल्के भूरे रंग का है, इससे बहुत कुछ प्रतीत होता है। प्रो. चौधरी ने कहा कि गंगाजल के इस्तेमाल से हवा पानी और जमीन पर कोरोना वायरस के संक्रमण को काबू किया जा सकता है। उन्होने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में गंगाजल के इस्तेमाल का सुझाव दिया है। (इनपुट- आईएएनएस)

Latest India News