A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आईआरसीटीसी घोटाला: वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए पटियाला हाउस में पेश हुए लालू, मिली अं‍तरिम जमानत

आईआरसीटीसी घोटाला: वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए पटियाला हाउस में पेश हुए लालू, मिली अं‍तरिम जमानत

आईआरसीटीसी रेलवे टेंडर मामले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव को राहत दी है।

<p>Lalu Yadav</p>- India TV Hindi Lalu Yadav

आईआरसीटीसी रेलवे टेंडर मामले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव को राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में लागू यादव को अंतरिम जमानत दे दी है। लालू फिलहाल रांची जेल में बंद हैं। इस मामले की सुनवाई के लिए लालू यादव रांची जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। वहीं सुनवाई के दौरान इस मामले में अन्‍य आरोपी बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव कोर्ट में मौजूद रहे। 

सीबीआई का आरोप है कि रेल मंत्री रहते लालू यादव ने पटना में जमीन के बदले एक कंपनी को IRCTC के दो होटल कौड़ियों के भाव से मुहैया कराए थे। 

Latest India News