A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महबूबा मुफ्ती ने 'आप की अदालत' में कहा, 'कश्मीर मसले का हल सिर्फ बातचीत से संभव'

महबूबा मुफ्ती ने 'आप की अदालत' में कहा, 'कश्मीर मसले का हल सिर्फ बातचीत से संभव'

पीडीपी की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान केवल बातचीत से ही संभव है। महबूबा ने ये बातें इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के लोकप्रिय शो आप की अदालत में कही। इसका प्रसारण शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर किया जाएगा।

Mehbooba Mufti- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Mehbooba Mufti

नई दिल्ली: पीडीपी की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान केवल बातचीत से ही संभव है। महबूबा ने ये बातें इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के लोकप्रिय शो आप की अदालत में कही। इसका प्रसारण शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर किया जाएगा। 

रजत शर्मा ने जब महबूबा से सवाल किया, 'नरेंद्र मोदी जी पाकिस्तान चले गए नवाज शरीफ से बात करने, क्या मिला.. पठानकोट मिला.. उरी मिला.. कहते हैं लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इसपर महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'वो तो तय है.. हम यहां से जंग करेंगे.. वो वहां से जंग करेंगे.. वो हमारे लोगों को मारेंगे.. हम उनके लोगों को मारेंगे.. क्या इलेक्शन में वाहवाही हो जाएगी?..  बड़ा ही कमाल कर दिया.. वोट मिल गया.. उसके बाद फिर हमला होगा.. फिर जंग करेंगे?.. बातचीत के बगैर इस मसले का कोई हल नहीं हो सकता है।'

रजत शर्मा ने जब उनसे पूछा कि आपने जो बात कही कि इलेक्शन होगा.. इलेक्शन में वोट मिल जाएंगे.. ये बात तो पाकिस्तान की आर्मी ने भी कही है.. इसपर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कही होगी.. मैं इसमें क्या करूं..फिर रजत शर्मा ने जब उनसे पूछा कि आप दोनों की बात एक कैसे हो गई?.. इसपर महबूबा ने कहा, 'हो सकता है कि कही हो।'

रजत शर्मा ने महबूबा मुफ्ती से पुलवामा हमले से लेकर कश्मीर से जुड़े कई सवालों के जवाब पूछे। महबूबा मुफ्ती के साथ आप की अदालत के इस शो का प्रसारण शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा। इस शो को रविवार सुबह 10 बजे और रात 10 बजे फिर से प्रसारित किया जाएगा। 

Latest India News