A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Breaking News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Breaking News June 15

  • 2:23 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    द सेंटर फॉर डिजीज डायनेमिक्स, इकॉनमिक्स एंड पॉलिसी (CDDEP) एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पिछले 70 वर्षों में, भारत को सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में कुल 47 हज़ार वेंटिलेटर मिले हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि PMCARES के साथ, एक ही झटके में, भारत को 50 हज़ार से अधिक वेंटिलेटर मिल जाएंगे।

  • 2:23 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गुजरात के कच्छ में दोपहर 12.57 बजे भूंकप आया। इस भूकंप की तीव्रता 4.5 आंकी गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर गुजरात में यह दूसरा भूकंप है। इससे पहले राजकोट में रविवार को रात 8:13 बजे 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

  • 11:57 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी बीजिंग में इससे निपटने के लिए फिर से एहतियाती कदम उठाए गए हैं। नए मामलों में से 36 मामले सोमवार को बीजिंग में सामने आए। ये मामले उस थोक बाजार में सामने आए हैं जहां से शहर में मांस और सब्जियों की आपूर्ति की जाती है। 

  • 11:56 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई राज्य के सभी राजनीतिक दलों की बैठक जारी है। इस बैठक में बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के प्रदेशस्तरीय नेता मौजूद है।

  • 11:54 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दोनों अधिकारियों के लापता होने के बाद ही भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के अधिकारियों को इसकी सूचना दे और मामले को गंभीरता से उठाया। 

  • 11:54 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    स्लामाबाद (पाकिस्तान) में भारतीय उच्चायोग में काम वाले दो भारतीय अधिकारी गायब हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह से दोनों अधिकारियों की कोई खबर नहीं है। लापता हुए दोनों अधिकारी ऑफिशियल ड्यूटी पर थे। 

  • 10:10 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    भाजपा विधायक और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार नीरज कुमार सिंह बबलू ने पटना में कहा, "हम अभी मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा। हम अभी भी विश्वास नहीं कर सकते कि वह अब नहीं रहे। अगर जरूरत पड़ी तो हम जांच के लिए भी कहेंगे।"

  • 10:00 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देश में अभी तक 57 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सोमवार सुबह बताया कि 15 जून सुबह 9 बजे तक कुल 57,74,133 सैंपल टेस्ट किए गए और पिछले 24 घंटों में 1,15,519 सैंपल ​टेस्ट किए गए।

  • 10:00 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देश के कुल 332424 कोरोना वायरस मामलों में 169797 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वाले लोगों की यह संख्या देश में मौजूदा एक्टिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या ज्यादा है। देश में अभी 153106 एक्टिव मामले है।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं। रविवार सुबह को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 3950 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1477 लोगों की जान गई है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर दिल्ली में सबसे ज्यादा 1327 लोगों की मौत हुई है।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 325 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 9520 हो गया है।

  • 9:58 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 11502 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 332424 हो गया है।

  • 9:56 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बिहार: सुशांत सिंह राजपूत के पिता (नीली टी-शर्ट में) और परिवार के अन्य सदस्य पटना स्थित अपने आवास से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। हवाई अड्डे से वह मुंबई के लिए रवाना होंगे। भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू (तस्वीर 3 में सफेद शर्ट में) जो सुशांत के रिश्तेदार भी हैं, वह भी परिवार के साथ हैं।

  • 9:22 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पप्पू यादव के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने भी उनकी मौत के पीछे साजिश का अंदेशा जताते हुए जांच की मांग की है। उनके मामा ने कहा, "हमें नहीं लगता कि उन्होंने (सुशांत सिंह) आत्महत्या की है। पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए। उनकी मौत के पीछे कोई साजिश लगती है। उनकी हत्या कर दी गई है।"

  • 8:16 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.48 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 76.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी की साथ 74.62 रुपये प्रति लीटर हुई।

  • 8:14 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है, वह आत्महत्या नहीं कर सकते। मैं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।"