A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Live Hindi Breaking News Latest News Updates Aug 31: जानें, दिनभर की खास खबरों के बारे में

Live Hindi Breaking News Latest News Updates Aug 31: जानें, दिनभर की खास खबरों के बारे में

Live Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

Hindi Breaking- India TV Hindi Hindi Breaking

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।  

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

​Live Breaking News of August 31:

06:52 pm: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसवालों के 3 परिजनों को छोड़ा, डीजीपी एसपी वैद्य ने दी जानकारी। कुलगाम के 2 और पुलवामा से एक व्यक्ति को आतंकियों ने किया रिहा।

05:43 pm:वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 8.2 फीसदी रही

05:04 pm: एशियाड में बॉक्सिंग के 49 kg वर्ग में अमित पंघल ने फिलीपींस के कार्लो पालम को हराया, फाइनल में पहुंचे।

04:30 pm: एशियाड: स्क्वैश के पुरुष सेमीफाइनल मुकाबले में भारत हॉन्ग कॉन्ग से 0-2 से हारा, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष।

04:07 pm: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात। कई मुद्दों पर हुई चर्चा।

03:52 pm: टेरर फंडिग केस में आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील युसूफ को 10 सितंबर तक NIA की रिमांड।

03:21 pm: हाल ही में अरेस्ट किए गए काडर लोगों का ब्रेनवॉश कर रहे थे, स्टूडेंट्स को जंगल भेजा जा रहा था। कानून व्यवस्था के खिलाफ साजिश रची जा रही थी: माओवादियों पर महाराष्ट्र पुलिस

02:48 pm: अरुणाचल प्रदेश में सियांग नदी (ब्रह्मपुत्र) में पानी का स्तर बढ़ने के कारण 24 घंटे से फंसे 19 लोगों को वायुसेना के सुरक्षित बचाया।

02:05 pm: अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों की अयोग्यता पर मद्रास हाई कोर्ट ने फैंसला सुरक्षित रखा।

01:39 pm: राहुल गांधी के चीनी कनेक्शन पर बीजेपी का बड़ा हमला, 'चाइनीज गांधी' कहकर बुलाया।

01:37 pm: राहुल हर बात पर चीन से सिखने की सलाह देते है, चीन से इतना प्यार क्यो? संबित पात्रा

01:35 pm: चीन के प्रवक्ता की तरह बात करते है राहुल गांधी, राहुल को देश पर भरोसा नहीं: संबित पात्रा

01:31 pm: राहुल हर बात पर चीन से सिखने की सलाह देते है। राहुल गांधी चीन दौरे पर किन-किन लोगों से मिलेंगे? संबित पात्रा

01:19 pm: राहुल गांधी को चीन पर ज्यादा विश्वास, डोकलाम पर राहुल ने सिर्फ चीन पर भरोसा किया: संबित पात्रा

01:15 pm: पी. चिदंबरम से एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की।

01:00 pm: भारतीय कानून आयोग ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर परामर्श पत्र जारी किया।

12:50 pm: 

12:17 pm: जयपुर: शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने फुटपाथ पर चढ़ाई कार, 2 लोगों की मौत, 4 घायल।

11:50 am: आर्टिकल 35 ए पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, 19 जनवरी को होगी अब सुनवाई, कानून व्यवस्था खराब होने का दिया गया हवाला।

11:40 am: एशियन गेम्स-2018: भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने मलेशिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

11:38 am: चेन्नई के टी-नगर में 24 वर्षीय डच नागरिक की मौत, होटल में मिली लाश, पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

11:14 am: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से की मुलाकात। 

10:40 am: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ वारंट जारी किया, 6 अक्टूबर को कोर्ट में होना होगा पेश।

10:15 am: IRCTC मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिली।

09:26 am: सेंसेक्स 36 अंकों की गिरावट के साथ 38,653 पर खुला, निफ्टी 11,665 पर।

09:23 am: राजस्थान: जयपुर में हिट एंड रन मामले में 2 की मौत।

09:05 am: 

08:31 am: टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने तिरुमाला तिरुपति मंदिर में आज सुबह पूजा-अर्चना की।

07:49 am: केरल बाढ़: देश-विदेश से बाढ़ से बेहाल केरल में राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अबतक 1027 करोड़ की सहायता राशि पहुंची।

07:38 am: सुप्रीम कोर्ट आज करेगा अनुच्छेद 35 ए की वैधता पर सुनवाई। अनुच्छेद 35 ए से जम्मू-कश्मीर को ये अधिकार मिला है कि वो किसे अपना स्थाई निवासी माने और किसे नहीं। जम्मू-कश्मीर सरकार उन लोगों को स्थाई निवासी मानती है जो 14 मई 1954 के पहले कश्मीर में बसे थे।

07:02 am: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी, पेट्रोल 22, डीजल 28 पैसे महंगा हुआ।

06:37 am: अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए उत्तर कोरिया ना जाने वाले बैन की समय सीमा बढ़ाई

06:18 am: अरुणाचल प्रदेश: चीन में सांगपो, भारत के अरुणाचल प्रदेश में सियांग तथा असम में ब्रह्मपुत्र कहे जानें वाली नदी में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट चीन में जारी भारी बारिश के बाद छोड़े गए 9020 क्यूसेक पानी के बाद जारी किया गया है।

06:07 am: जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में पुलिसकर्मियों के 9 परिजनों का अपहरण।

06:00 am: न्यू मैक्सिको में बस सड़क हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत (एपी)

Latest India News