A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Hindi Breaking News Latest News Updates Nov 15: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News Latest News Updates Nov 15: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

Live Hindi Breaking News - India TV Hindi Live Hindi Breaking News 

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest News Updates and Breaking News of November 15:

05:35 PM: नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: सीबीआई ने 2 आरोपियों शरद कालास्कर और आंदुरे के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) चार्ज लगाने की मांग की। उन्होंने पुणे सेशन्स कोर्ट में चार्जशीट फाइल करने के लिए समयसीमा बढ़ाने की मांग की है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि दाभोलकर की हत्या एक बहुत बड़ी साजिश थी।

05:25 PM: अकाली दल के MLA मनजिंदर सिंह सिरसा ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में 84 दंगों के अभियुक्त को मारा थप्पड़

04:41 PM: ग्रेटर नोएडाः बैंक में जमा कराने जा रहे कॉपरेटिव सोसायटी के कर्मचारी से बदमाशों ने दादरी में 6 लाख रुपये लूटे।

04:30 PM: छत्तीसगढ़ के दोरनापाल में आज नक्सलियों ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों को आग के हवाले कर दिया और ठेकेदार की हत्या कर दी।

03:55 PM: हम मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में उनका नेता कौन है? इन लोगों के पास ना तो कोई नेता है और न ही राज्य के लिए कोई नीति?: शाजापुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

03:30 PM: हमें अल्पसंख्यक आयोग से मराठा आरक्षण पर रिपोर्ट मिली है। मैं आप सभी से निवोदन करता हूं कि 1 दिसंबर को जश्न मनाने के लिए तैयार रहें: अहमदनगर रैली में सीएम देवेन्द्र फडणवीस

02:23 PM: मध्य प्रदेश: व्यापम घोटाले में आरोपी राकेश नारगवे को बड़वानी जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया गया।

01:59 PM: यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने बताया कि ब्रेग्जिट डील पर हस्ताक्षर करने के लिए 25 नवंबर को सम्मेलन।

01:17 PM: अफगानिस्तान के फराह प्रांत में हुई मुठभेड़ में अफगान सुरक्षा बल के 35 जवान मारे गए।

12:31 PM: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में फरार आरोपी बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को ढूंढ़ने के लिए बिहार और झारखंड में अलग-अलग जगह छापेमारी।

11:59 AM: राजस्थान के सिरोही में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे खाना खाने से बीमार। एसडीएम सिरोही का कहना है कि बच्चों ने उल्टी की शिकायत की है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति अभी नियंत्रण में है।

11:26 AM: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम काफी समय से कह रहे हैं कि राफेल जेट डील एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले को ससंद के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे और इसपर विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास करेंगे।

10:51 AM: शाहिद आफरीदी के कश्मीर बयान राजनाथ सिंह ने कहा, 'ठीक ही तो कहा उन्होंने। वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे हैं, कश्मीर क्या संभालेंगे? कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा।’

10:38 AM: दिल्ली के वसंत कुंज में महिला डिजायनर की हत्या के मामले जॉइंट सीपी अजय चौधरी ने बताया हत्यारों में एक आरोपी मृतका के वर्कशॉप में टेलर का काम करता था। उसने लूट के इरादे से अपने 2 रिश्तेदारों के साथ वारदात को अंजाम दिया।

10:07 AM: हिमाचल प्रदेश: ताजा बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट, कई इलाकों का तापमान माइनस पहुंचा।

09:46 AM: यदि इस देश में सिर्फ शहरों का नाम बदलने से देश को सोने की चिड़िया बना सकते तो मैं मानता हूं कि 125 करोड़ हिंदुस्तानियों का नाम राम रख देना चाहिए। इस देश में बरोजगारी, किसानों का प्रश्न बड़ा है और यह नाम और मूर्तियों के चक्कर में है: हार्दिक पटेल

09:12 AM: भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी ‘साझा प्रतिबद्धताओं’ को दोहराने के लिए गुरुवार को सिंगापुर में बैठक करेंगे।

08:26 AM: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बुधवार को कहा कि यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट समझौते पर बने गतिरोध के संबंध में अपने कैबिनेट सहयोगियों से घंटों की बातचीत के बाद अब उन्हें सभी का साथ मिल गया है। 

07:48 AM: तेलंगाना के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर मामला दर्ज किया। ब्यूरो ने बुधवार को उनके परिसरों पर छापेमारी में तीन करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया। 

07:03 AM: यूपी के गाजियाबाद में हथियारों से लैस 5 नकाबपोश बदमाशों ने श्याम पार्क इलाके में बंदूक दिखाकर आभूषणों की एक दुकान से 2 करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिए।

06:29 AM: यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर हुदयदाह में सऊदी अरब नीत गठबंधन के हवाई हमलों में कम से कम 7 आम लोगों की मौत हो गई।

Latest India News