A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Live Hindi Breaking News August 01: दुमका में भीड़ ने चोर को पीट-पीटकर मार डाला

Live Hindi Breaking News August 01: दुमका में भीड़ ने चोर को पीट-पीटकर मार डाला

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

Live Hindi Breaking News August 01- India TV Hindi Live Hindi Breaking News August 01 | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Latest News Updates and Breaking News of August 01

  • 2:11 PM (IST)

    यह सुनकर अच्छा लगता है कि लोगों को उम्मीद है कि मैं ओलिंपिक मेडल जीत सकती हूं। यह कहने में आसान है, लेकिन करने में काफी मुश्किल। मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी: मैरी कॉम

  • 2:11 PM (IST)

    हम चाहते हैं कि राज्य में इसी साल के अंत में चुनाव हो जाएं। लोगों को फैसला लेने का चांस देना चाहिए। नतीजे जो भी हों, हम उन्हें स्वीकार करेंगे: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला

  • 11:10 AM (IST)

    झारखंड: दुमका जिले में एक चोर को कथित रूप से भीड़ ने पीट-पीटकर मार दिया। एसपी ने कहा कि वे चार चोर थे। तीन भाग गए। जो चोर मारा गया है वह वॉन्टेड क्रिमिनल था। FIR दर्ज की गई है और 4 गांववाले भी कस्टडी में हैं।

  • 11:09 AM (IST)

    खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अगले चार दिन तक स्थगित रहेगी। मौसम विभाग ने खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसके कारण अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक स्थगित रहेगी।

  • 8:35 AM (IST)

    गुजरातः भारी बारिश की वजह से वडोदरा में आई बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम मौके पर पहुंची।

  • 8:34 AM (IST)

    गुजरातः भारी बारिश की वजह से वडोदरा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सीएम विजय रुपाणी ने हालात का जायजा लेने के लिए कल एक समीक्षा बैठक की। स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन के लिए उन्होंने दो आईएएस अधिकारियों को वहां तैनात किया है।

  • 8:33 AM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैंकॉक में न्यू जीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स से मुलाकात की।

  • 8:32 AM (IST)

    हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर घाट पर कांवड़ियों के एक समूह का शराब पीने का एक विडियो वायरल हुआ है। पुलिस का कहना है, कांवड़िए जहां शराब पीते दिखे हैं, वहां शराब पीना मना है। इन लोगों की पहचान की जा रही है और इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

  • 8:32 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर बड़गाम पुलिस ने बुधवार को काजीपोरा से शौकत अहमद तांत्री नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया। उसके हथियार और गोला-बारूद भी थे और वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ था।

  • 8:31 AM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैंकॉक में थाईलैंड के विदेश मंत्री डॉन प्रमुद्विनाई से बैंकॉक में मुलाकात की।