A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी ने FB लाइव पर की खुदकुशी, दोस्त ने दी पुलिस को जानकारी

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी ने FB लाइव पर की खुदकुशी, दोस्त ने दी पुलिस को जानकारी

दिल्ली मेट्रो के एक कर्मचारी ने रविवार को अपने किराये के घर में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और इसे फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम (सीधा प्रसारण) कर दिया।

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के एक कर्मचारी ने रविवार को अपने किराये के घर में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और इसे फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम (सीधा प्रसारण) कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के निवासी शुभांकर चक्रवर्ती (27) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्वी शाहदरा के उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जहां उन्होंने पंखे के हुक से प्लास्टिक के तार के जरिये फंदा लगाकर आत्महत्या की।

फेसबुक लाइव स्ट्रीम पर शुभांकर को डीएमआरसी की वर्दी पहने कथित रूप से कूलर पर चढ़ते हुए देखा गया। उन्होंने दो बार कैमरे की ओर देखा और फांसी लगाने से पहले कंपनी के अपने परिचय पत्र को दो बार चूमा। एक सूत्र ने कहा कि शुभांकर ने जून में डीएमआरसी में नौकरी शुरू की थी और वह बिजली एवं रखरखाव विभाग में कर्मचारी थे।

Latest India News