A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत: सेना प्रमुख

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत: सेना प्रमुख

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए उनका मानना है कि नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी ठिकानों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की जरूरत है।

Indian Army chief Bipin Rawat- India TV Hindi Indian Army chief Bipin Rawat

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए उनका मानना है कि नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी ठिकानों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि क्या एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है, रावत ने इसका सकारात्मक जवाब दिया। 

बिपिन रावत ने कहा कि मेरा मानना है कि एक और कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) की जरूरत है। लेकिन मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि हम इसे कैसे अंजाम देना चाहते हैं।भारतीय सेना ने दो साल पहले 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। रावत ने रविवार को सरकार के उस फैसले का समर्थन किया था जिसमें पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द कर दी गई थी।

Latest India News