A
Hindi News भारत राष्ट्रीय योगी सरकार को सौंप दिया है इस्तीफा लेकिन नहीं किया गया मंजूर: ओपी राजभर

योगी सरकार को सौंप दिया है इस्तीफा लेकिन नहीं किया गया मंजूर: ओपी राजभर

BJP की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की BJP सरकार के राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

Om Prakash Rajbhar- India TV Hindi Image Source : ANI Om Prakash Rajbhar

लखनऊ: BJP की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की BJP सरकार के राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘बीते महीने की 13 तारीख की रात में मैंने रिजाइन कर दिया था, लेकिन अभी तक उसे स्वीकार नहीं किया गया है।’

उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर और BJP के बीच में चुनाव में चिन्ह को लेकर मतभेद हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने (BJP) उनके चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ने को कहा था, मैंने उनके कहा कि हम अपनी पार्टी के चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे और एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, वह (BJP) तैयार नहीं हुए।’

राजभर ने कहा कि वह इस मसले पर चुनाव आयोग में लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। राजभर ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा से मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Latest India News