A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Aligarh Minor Murder: अलीगढ़ कांड पर राहुल और प्रियंका गांधी का ट्वीट, अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग

Aligarh Minor Murder: अलीगढ़ कांड पर राहुल और प्रियंका गांधी का ट्वीट, अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग

Aligarh Minor Murder: अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमानवीय बताया है और इसके अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है

This terrible crime must not go unpunished says Rahul Gandhi on Aligarh murder- India TV Hindi This terrible crime must not go unpunished says Rahul Gandhi on Aligarh murder

नई दिल्ली। अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमानवीय बताया है और इसके अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट संदेश के जरिये यह बयान दिया है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ‘’उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की भयानक हत्या ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। कोई भी इंसान इतनी बर्बरता के साथ बच्चे का इलाज कैसे कर सकता है? यह भयानक अपराध अप्रकाशित नहीं होना चाहिए। हत्यारों को न्याय दिलाने के लिए यूपी पुलिस को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।‘’

प्रियंगा गाधी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ‘’ अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है।अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।‘’

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ जो दरिंदगी हुई है उससे सुनकर, उसे देखकर पूरा देश हिल गया है। ढाई साल की बच्ची जो अभी ठीक से खड़ी भी नहीं हो पाती होगी उसके साथ जाहिद और असलम ने जो हैवानियत की उसे किसी की भी रूह कांप जाएगी। जाहिद और असलम ने महज़ 5000 के लिए ढाई साल की बच्ची को बेरहमी से मार डाला। बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए अब पूरे देश से आवाज उठ रही है।

ढाई साल की बच्ची 30 मई को अचानक लापता हो गई थी और 2 जून को उसका शव मिला। पुलिस के मुताबिक बच्ची की हत्या बेइज्जती का बदला लेने के लिए मोहल्ले के ही जाहिद और असलम ने कर दी। बच्ची के घरवालों ने जाहिद को 40 हजार रुपये उधार दिए थे, जिनमें 35 हजार रुपये तो उसने वापस कर दिए थे लेकिन बाकी पांच हजार रुपये मांगने पर जाहिद ने अपनी बेइज्जती की बात कही थी।

Latest India News