A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वैलेंटाइन-डे पर लव जिहाद का पोस्टर, आधे चेहरे में हिंदू लड़की जबकि आधे में बुर्का

वैलेंटाइन-डे पर लव जिहाद का पोस्टर, आधे चेहरे में हिंदू लड़की जबकि आधे में बुर्का

पोस्टर पर बाईं तरफ एक लड़की की तस्वीर है। इसका आधा चेहरा खुला हुआ है और आधा बुर्के से ढका हुआ है। चेहरे के खुले हिस्से में लड़की के माथे पर बिंदी नजर आ रही है जो हिंदू महिलाओं के श्रृंगार का हिस्सा है।

Valentine-Day-Bajrang-Dal-puts-posters-on-Love-Jihad - India TV Hindi वैलेंटाइन-डे पर लव जिहाद का पोस्टर, आधे चेहरे में हिंदू लड़की जबकि आधे में बुर्का

नई दिल्ली: वैंलेटाइन डे पर कहीं पहरे की खबर है तो कहीं प्यार पर प्रहार किया जा रहा है। अलग-अलग शहरों में वैंलेंटाइन डे का विरोध हो रहा है। अहमदाबाद में तो वैंलेटाइन डे पर लव जिहाद के पोस्टर लगाए हैं। बस स्टैंड हो, कॉलेज कैंपस हो हर जगह लव जिहाद के पोस्टर देखे जा सकते हैं। इन पोस्टर्स में वैलेंटाइन का विरोध तो किया गया है साथ ही लड़कियों को लव जिहाद से बचने की हिदायत भी दी गई है। पोस्टर में न सिर्फ वैलंटाइंस डे बल्कि लव जिहाद का भी जिक्र किया गया है।

पोस्टर पर बाईं तरफ एक लड़की की तस्वीर है। इसका आधा चेहरा खुला हुआ है और आधा बुर्के से ढका हुआ है। चेहरे के खुले हिस्से में लड़की के माथे पर बिंदी नजर आ रही है जो हिंदू महिलाओं के श्रृंगार का हिस्सा है। ज़ाहिर है इसे हिंदुओं से जोड़ा गया है। वहीं पोस्टर में बाईं तरफ बड़े-बड़े अक्षरों में 'लव जिहाद' लिखा है और दाईं तरफ इंग्लिश में लिखा है- SAY NO TO VELENTINE'S DAY। पोस्टर में नीचे लिखा है- हिंदू लड़कियां सावधान और पोस्टर में दाईं तरफ ही सबसे नीचे लिखा है- बजरंग दल- कर्णावती।

अहमदाबाद में ये पोस्टर बजरंग दल की ओर से लगाए गए हैं। ज्यादातर पोस्टर स्कूल, कॉलेज, बस स्टॉप जैसे सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए हैं। बजरंग दल का कहना है कि इन पोस्टरों के जरिए युवाओं को दो संदेश एक साथ देने की कोशिश की है। पहला ये कि लव जिहाद से सावधान रहें। साथ ही बजरंग दल का कहना है कि किसी भी हाल में  वेलेंटाइन डे नहीं मनाने देंगे।

गुजरात में पहले भी बजरंग दल समेत कई हिदू संगठन वैलेंटाइन डे और लव जिहाद को लेकर सड़क पर उतरते रहे हैं। इस साल भी जगह-जगह पोस्टर्स चस्पा कर बजरंग दल ने वैलंटाइंस डे को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। बजरंग दल ने सिर्फ लव जेहाद के पोस्टर ही नहीं लगाए हैं वैलेन्टाइन्स डे पर शहर के क्लब और पब मालिकों को भी कोई स्पेशल प्रोग्राम न करने की वार्निंग दी है।

Latest India News