A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मंत्री केएन राजन्ना के बेटे को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश, दी गई 5 लाख की सुपारी, अब पुलिस करेगी जांच

मंत्री केएन राजन्ना के बेटे को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश, दी गई 5 लाख की सुपारी, अब पुलिस करेगी जांच

कर्नाटक सरकार के मंत्री केएन राजन्ना के बेटे ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई है। साथ ही उनकी हत्या की भी कोशिश की गई थी।

Attempt to trap minister KN Rajannas son in honeytrap Rs 5 lakh given as contract money now police w- India TV Hindi Image Source : ANI एसपी अशोक केवी

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना के बेटे और विधान परिषद सदस्य राजेन्द्र राजन्ना ने हनीट्रैप मामले में पुलिस से शिकायत की है। इस मामले ने पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। अपनी शिकायत में मंत्री के बेटे ने हनीट्रैप की कोशिश के साथ-साथ यह भी कहा कि उन्हें जान से मारने की साजिश भी रची गई थी। बता दें कि राजेन्द्र ने गुरुवार को कर्नाटक के डीजीपी-आईजीपी आलोक मोहन से इसकी शिकायत की। सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना के बेटे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पिछले साल नवंबर में उनकी बेटी के जन्मदिन के समारोह से एक दिन पहले उनकी हत्या की कोशिश की गई थी 

हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश

उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें खत्म करने के लिए 2 कॉन्ट्रैक्ट किलरों को हायर किया गया है, जिन्हें 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। टुमकुरु के ख्यातसंद्रा थाने में पुलिस ने हनीट्रैप और हत्या की कोशिश के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 173 के तहत, 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें फोन पर धमकाया था। इस संबंध में राजेन्द्र राजन्ना ने कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। 

गृहमंत्री से मिले राजन्ना

गौरतलब है कि राजेन्द्र के पिता केएन राजन्ना ने भी होम मिनिस्टर को हनी ट्रैप की कोशिश को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। सरकार में इस मामले में जांच के प्रारूप को लेकर फिलहाल चर्चा चल रही है। बता दें कि राजन्ना ने मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर को अर्जी देकर कथित तौर पर उन्हें (राजन्ना को)‘हनीट्रैप’ में फंसाने के प्रयासों की जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी। परमेश्वर ने कहा कि सरकार कानून के दायरे में राजन्ना की अर्जी की जांच करेगी तथा कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करने व मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करेगी। पिछले बृहस्पतिवार को राजन्ना ने विधानसभा को सूचित किया कि उन्हें ‘हनीट्रैप’ में फंसाने की कोशिश की गई थी और विभिन्न दलों के कम से कम 48 नेताओं को भी ‘हनीट्रैप’ में फंसाने की कोशिश हुई है। 

(इनपुट-भाषा)

Latest India News