A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Breaking News in Hindi Highlights: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi Highlights: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi Live: आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Breaking News in Hindi - India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX Breaking News in Hindi

Breaking News in Hindi Live: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

 

 

Latest India News

Live updates : Breaking News in Hindi Highlights: 11 Sep 2022

  • 11:39 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिंसिपल पर 9वीं की छात्रा से रेप के आरोप

    गुजरात में 10 सितंबर को भरूच सिटी बी-डिवीजन पुलिस स्टेशन में POCSO एक्ट के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। एएसपी भरूच ने बताया कि बंबाखाना के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल रंजीत उर्फ राकेश परमार ने 9वीं की छात्रा के साथ अपने ऑफिस में दो बार रेप किया और उसके बाद फेल करने की धमकी दी।

  • 10:24 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इंदौर में विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

    मध्य प्रदेश के इंदौर में विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग में आग लग गई। इस घटना पर और जानकारी आना अभी बाकी है।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    एसयूवी चला रहे नाबालिग ने फूड डिलीवरी बॉय को रौंदा

    शुक्रवार रात देश बंधु गुप्ता रोड पर एक एसयूवी चला रहे एक नाबालिग ने दोपहिया में गाड़ी टकरा दी। इस घटना में एक स्विगी फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया।

  • 8:39 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कूचबिहार में विरोध प्रदर्शन के दौरान देसी बम ब्लास्ट, बीजेपी के 2 कार्यकर्ता घायल

    पश्चिम बंगाल: कूचबिहार के सीतलकुची में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई देसी बम ब्लास्ट हुए, जिसमें बीजेपी के 2 कार्यकर्ता घायल हो गए।

  • 7:57 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कल शाम 4 बजे भगवती मंदिर के पास बने उद्यान में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को समाधि दी जाएगी

    परमहंसी गंगा आश्रम झौतेश्वर में भक्त रात 8 बजे से कल दोपहर 12 बजे तक जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। कल शाम 4 बजे भगवती मंदिर के पास बने उद्यान में महाराजश्री को समाधि दी जाएगी।

  • 6:43 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आज 9/11 की 21वीं बरसी पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी

    9/11 की बरसी पर अमेरिका के पूर्व और वर्तमान राष्ट्रपति एक साथ आकर अमेरिकी एकजुटता का भी संदेश दिया। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जिसमें सबसे किनारे लेफ्ट में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन बीच में वर्तमान राष्ट्रपति बायडेन और राइट में बराक ओबामा दिख रहे हैं। 

     

  • 6:31 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर शोक व्यक्त किया।

  • 6:12 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

    जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है।

  • 5:21 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    शिंदे गुट से भिड़नेवाले शिवसैनिकों को मातोश्री में ठाकरे ने पीठ थपथपाई

    उद्वव ठाकरे और अदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट से भिड़नेवाले शिवसैनिकों को मातोश्री बुलाकर उनकी पीठ थपथपाई।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का निधन

    मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं। उन्होंने लगभग 99 वर्ष की आयु में त्यागी देह। झोतेश्वर परमहंसी गंगा आश्रम में स्वामी स्वरूपानंद का निधन हुआ है। कल झोतेश्वर परमहंसी आश्रम में हो सकता है अंतिम संस्कार।

  • 4:50 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कमरुल इस्लाम चौधरी ने इस्तीफा दिया

    असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के महासचिव कमरुल इस्लाम चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा में लिखा था कि "पिछले कुछ महीनों के दौरान कांग्रेस के दिशाहीन और भ्रमित नेतृत्व" के कारण इस्तीफा दिया।

  • 4:28 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अमित शाह ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

     

  • 3:39 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लव जिहाद मामले में सांसद नवनीत राणा के खिलाफ अभियोगात्मक मामला दर्ज

    अमरवाती से एक युवती के लापता होने की शिकायत पर 6 सितंबर को राजापेठ पुलिस ने एक को हिरासत में लिया था। इस मामले में सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि यह लव जिहाद का मामला है। हालांकि जांच में पता चला कि लापता युवती गुस्से में घर से निकल गई। इसलिए हिरासत में लिए गए बच्चे के पिता ने मानहानि के मामले में राजापेठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

  • 2:49 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    श्रीगंगानगर से बड़ी खबर: भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने घुसपैठिए को पकड़ा

    इंडिया टीवी के रिपोर्टर मनीष प्रसाद के मुताबिक, श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आई है। भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने घुसपैठिए को पकड़ा है। केसरी सिंहपुर 1 X कोहली पोस्ट के नजदीक से BSF ने घुसपैठिए को दबोचा है। ये घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए घुसपैठिए का नाम लियाकत अली बताया जा रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

  • 2:05 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली: बीजेपी ने AAP पर फिर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल लूट खसोट का पर्याय बने

    दिल्ली में बीजेपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सीएम केजरीवाल लूट खसोट का पर्याय बन गए हैं। बस खरीद के टेंडर में गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया और गलत टेंडर दिया गया। आप सरकार के हर मंत्रालय में घोटाला और वसूली हुई है। सत्येंद्र जैन 3 महीने से जेल में हैं लेकिन केजरीवाल ने उनको कट्टर ईमानदार बताया। 

  • 2:02 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    Noida: गार्ड को थप्पड़ मारने वाली महिला को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

    NOIDA CLEO COUNTY SOCIETY में गार्ड को थप्पड़ मारने वाली महिला को गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिल गई है। नोएडा पुलिस ने IPC 151 में NCR दर्ज कर महिला को कल गिरफ्तार कर लिया था, महिला की जमानत भी हो गई है। 

     

  • 1:37 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गुलाम नबी आजाद ने कहा- हम 10 ही दिनों में नई पार्टी का ऐलान करेंगे

    जम्मू कश्मीर के बारामूला में गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि वह 10 ही दिनों में नई पार्टी का ऐलान करेंगे। 

     

  • 1:35 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई: शिंदे कैंप और उद्धव कैंप में हुआ झगड़ा

    दादर में शिंदे कैंप और उद्धव कैंप में हुए झगड़े मामले में 5 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। 

  • 12:22 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजिंदर को 6 दिन की पुलिस रिमांड

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब की मनसा कोर्ट ने दीपक मुंडी, कपिल पंडित और राजिंदर को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

  • 12:08 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    यू.वी. कृष्णम राजू गरु के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

    पीएम मोदी ने यू.वी. कृष्णम राजू गरु के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यू.वी. कृष्णम राजू गरु के निधन से दुखी हूं। आने वाली पीढ़ी उनकी सिनेमाई प्रतिभा और रचनात्मकता को याद रखेगी। वह सामुदायिक सेवा में भी सबसे आगे थे और एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

     

  • 10:45 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    जेईई एडवांस - 2022 का परिणाम घोषित

  • 10:21 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में राष्ट्रध्वज को आधा झुकाया गया

    दिल्ली: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। देश में उनके सम्मान में राष्ट्रध्वज को आधा झुकाया गया है। तस्वीरें भारतीय वायु सेना मुख्यालय, विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय संग्रहालय की हैं।

     

  • 9:46 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आयकर विभाग की मिड डे मील घोटाले में रेड, 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी हुई अब तक उजागर

    आयकर विभाग की मिड डे मील घोटाले में रेड मामले में 110 करोड़ रुपये की आयकर चोरी अब तक उजागर हुई है। पांचवें दिन अधिकतर ठिकानों पर आयकर छापा खत्म हुआ। राजस्थान और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में काली कमाई से जुड़े दस्तावेज मिले। गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़े ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापे मारे थे। जब्त दस्तावेजों में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। कमलजीत राणावत, सतीश मूलचंद व्यास के ठिकानों से भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पौने 2 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण भी अटैच किए गए हैं।

     

  • 9:12 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    देश में कोरोना के 5,076 नए मामले

    कोरोना के नए मामले: 5,076

    कुल मामले: 4,44,95,359
    सक्रिय मामले: 47,945
    कुल रिकवरी: 4,39,19,264
    कुल मृत्यु: 5,28,150
    कुल वैक्सीनेशन: 2,14,95,36,744

     

  • 8:44 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम के परस्सला से पदयात्रा निकाली

    केरल में भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम के परस्सला से पदयात्रा निकाली।