A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बाबा चैतन्यानंद सरस्वती का 'फाइव स्टार' सीक्रेट, डीन ने लड़कियों को धमकी देकर रात गुजारने के लिए बुलाया

बाबा चैतन्यानंद सरस्वती का 'फाइव स्टार' सीक्रेट, डीन ने लड़कियों को धमकी देकर रात गुजारने के लिए बुलाया

यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद लड़कियों को अक्सर मिलने के लिए फाइव स्टार होटलों में बुलाता था और अलग-अलग जगहों पर एक ही फाइव स्टार होटल में रुकता था।

यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती - India TV Hindi Image Source : PTI यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती

नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जांच में पता चला है कि स्वामी चैतन्यानंद लड़कियों को अक्सर मिलने के लिए फाइव स्टार होटलों में बुलाता था और अलग-अलग जगहों पर वह एक ही फाइव स्टार होटल में रुकता था।

मामले में यह पहली बार है जब पीड़ित लड़कियों की बाबा की महिला ब्रिगेड कमांडर (डीन) के साथ हुई बातचीत सामने आई है। ऑडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार, महिला ब्रिगेड की कमांडर (डीन) लड़कियों को सीधे एक फाइव स्टार होटल में पहुंचने के लिए कह रही है। लड़कियों से कह रही है कि बाबा ने उनके लिए एक शानदार रूम बुक कराया हुआ है। लड़कियों को स्वामी जी के साथ वही डिनर करना होगा। इसके बाद रात होटल में ही गुजारनी होगी।

बातचीत का ब्योरा

डीन कह रही है कि अपने कपड़े साथ लेकर आओ। लेकिन लड़कियां वहां जाने से मना कर देती हैं। पीड़ित कहती है कि उनके पीरियड चल रहे हैं। इस पर डीन कहती है तुम लोग बहानेबाजी कर रही हो। तुम्हारे नंबर काम आए हैं और तुम्हें लगता है कि बाबा तुमको डांटेंगे। अगर तुम आने से मना करोगी तो तुम्हारे कमरे की बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी और तुम्हें अपने खर्चे पर वहां रुकना होगा।

लड़कियों की जो बातचीत हुई, उसका ब्योरा

Audio 1

"हैलो

हां, बोलो।

गुड आफ्टरनून, मैम। आपने कॉल किया था। मैं ये कह रही थी कि मुझे एक तो अत्री सर का नंबर भेज दीजिए।

ठीक है, मैम

और दूसरा, कल यहां से आने के बाद, कल 23 तारीख को जब तुम दोनों अपने ऑफिस से निकलो, तो मैं एक होटल का नाम दूंगी। तुम्हें सीधे उसी होटल में जाना है। वहां स्वामीजी आए हुए हैं। तुम्हें वहां उनसे मिलना है और उनके साथ डिनर करना है। उन्होंने तुम्हारे लिए होटल में रूम बुक किया हुआ है। कल रात तुम दोनों वहीं रुकोगी और परसों 24 तारीख को वहीं से ऑफिस जाओगी।

ठीक है, मैम

ठीक है? तो कल जब ऑफिस के लिए निकलो तो अपने कपड़े साथ ले आना, और मुझे अत्री सर का नंबर मैसेज कर देना।

ठीक है, मैम

ठीक है।

Audio 2

"हैलो।

हां, हां

जी, मैम

ये बहाना है तुम लोगों का ना, फालतू का

नहीं मैम, ये कोई बहाना नहीं है। सच में पीरियड्स आए हैं। अब हम कैसे बताएं?

ये सब फालतू का बहाना है। तुम सिर्फ मीटिंग से बचना चाह रहे हो कि वहां डिडक्शन होगी, मार्क्स कटेंगे, स्वामीजी डांटेंगे या कुछ बोलेंगे तो उनसे मिलने से बचने के लिए ये बहाना बना लिया है। अब तुम लोग अपना खुद का रहने का इंतजाम कर लो। वहां का हमारा दिया हुआ ऐकमोडेशन हम खत्म कर रहे हैं।

मैम, सच में, सच में पीरियड्स आए हैं। हम आपसे झूठ क्यों बोलेंगे, मैम? मैं तो सच कह रही हूं। अब क्या करूं, मैम? मैं तो पैड की फोटो खींच के भेज दूंगी। इससे ज्यादा तो मैं कुछ साबित नहीं कर सकती।

ठीक है, ठीक है।

Audio 3

"हैलो

हैलो, मैम, मैंने नंबर मैसेज कर दिया है।

मैम, मुझे ये भी कहना था कि  मतलब मेरे और XYZ, दोनों के ही पीरियड्स चल रहे हैं।

दोनों के?

उसका पांचवां दिन है, मेरे को कल ही शुरू हुए हैं।

दोनों के साथ में? मैं भावना मैम से बात करके बताती हूं।

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: चंद्रशेखर बावनकुले ने रजिस्ट्रार ऑफिस में पकड़ा 'दलाली का खेल', पुलिस जांच के दिए आदेश

बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद PK का बड़ा बयान, "इतना वोट काटेंगे कि दोनों गठबंधन साफ हो जाएंगे"

Latest India News