A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Update: देश में फिर कोरोना का खतरा बढ़ा, बीते 24 घंटे में करीब 9 हजार नए मामले, इतने लोगों की मौत

Coronavirus Update: देश में फिर कोरोना का खतरा बढ़ा, बीते 24 घंटे में करीब 9 हजार नए मामले, इतने लोगों की मौत

Coronavirus Update: देश में कोरोना की वजह से कुल 5,24,792 मौतें हुई हैं और कुल 1,95,50,87,271 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है।   

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus

Highlights

  • 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले
  • कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,45,517 पहुंची
  • देश में कोरोना की वजह से कुल 5,24,792 मौतें हुईं

Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,45,517 पहुंच गई है, जिसमें सक्रिय मामले 53,637 हैं और कुल रिकवरी 4,26,67,088 लोगों की हुई है। 

देश में कोरोना की वजह से कुल 5,24,792 मौतें हुई हैं और कुल 1,95,50,87,271 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है। 

वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 4,40,278 सैंपल टेस्ट किए गए। मंगलवार तक कुल 85,58,71,030 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। ये जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है।

मंगलवार को सामने आए थे कोरोना के 6,594 नए मामले

देश में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 6,594 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के कारण छह मरीजों की जान गई थी। 

इससे पहले सोमवार को कोरोना के 8,084 नए मरीज मिले थे और 10 जून को कोरोना के 8,328 और 11 जून को 8,582 केस सामने आए थे। 

Latest India News