A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Karnataka: मारा-पीटा, जबरन खिलाया बीफ, फिर किया खतना.... दलित व्यक्ति का कुछ ऐसे किया धर्मांतरण

Karnataka: मारा-पीटा, जबरन खिलाया बीफ, फिर किया खतना.... दलित व्यक्ति का कुछ ऐसे किया धर्मांतरण

Karnataka: कर्नाटक के हुब्बल्ली में एक दलित व्यक्ति को कथित रूप से जबरन धर्मांतरण करा कर उसे इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया गया।

Forced Conversion(Representative Image)- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Forced Conversion(Representative Image)

Highlights

  • पीड़ित ने 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है: पुलिस
  • 'पीड़ित ने हुब्बल्ली लौटने पर नौ सितंबर को शिकायत दर्ज कराई'

Karnataka: कर्नाटक के हुब्बल्ली से एक बहुत ही भयानक और क्रूरता भरा मामला सामने आया है। शहर में एक दलित व्यक्ति का कथित रूप से जबरन धर्मांतरण किया गया। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के विरोध करने पर उसे कठोर यातनाएं देकर इस्लाम को अपनाने के लिए मजबूर किया गया। आरोपियों ने सबसे पहले उसका खतना कर दिया, जिसके बाद उसे बीफ खाने के लिए बाध्य किया। पीड़ित व्यक्ति ने जब इसका विरोध किया तो उसे बड़ी ही हिंसक तरीके से मारा-पीटा गया। मामले में पुलिस ने श्रीधर गंगाधर की शिकायत के आधार पर कहा कि पीड़ित ने 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अब तक मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।  

कई मस्जिदों में ले जाने के बाद किया खतना

प्रदेश के मांड्या निवासी गंगाधर ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका नाम भी बदलकर मोहम्मद सलमान कर दिया गया। उसके मुताबिक मई में वह मांड्या के मड्डूर तालुक के कोप्पा के अत्तावर रहमान के संपर्क में आया। पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि रहमान उसे बेंगलुरु में कथित रूप से बनाशंकरी मस्जिद ले गया, जहां अजीज साब नामक एक अन्य आरोपी उसे इस्लाम का पाठ पढ़ाने लगा। पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु में उसे कई मस्जिदों में ले जाया गया और बाद में उसका खतना कर दिया गया, जिसके बाद उसे ‘बीफ’ खाने के लिए बाध्य किया गया। 

हिंदुओं को मुसलमान बनाने का लक्ष्य दिया

शिकायत के मुताबिक जब गंगाधर ने बीफ खाने से मना किया तब उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी उसे तिरुपति और उसके असपास की मस्जिदों में भी ले गए जहां उन्होंने उसे कुरान सीखने और इस्लामिक तरीके से नमाज पढ़ने का तौर तरीका बताया। पुलिस का कहना है कि एक दिन आरोपियों ने उसे कम से कम तीन हिंदुओं को मुसलमान बनाने का लक्ष्य दिया, उन्होंने उसे पिस्तौल भी दिया। जिसके बाद में आरोपियों पिस्तौल के साथ उसका फोटो खींच लिया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने तीन हिंदुओं का धर्मातरण नहीं किया तो वे यह फोटो पुलिस को दे देंगे और उसे फंसा देंगे। 

पुलिस के अनुसार हुब्बल्ली लौटने पर गंगाधर ने नौ सितंबर को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बाताया कि मामले की जांच चल रही है और शिकायत में किए गए दावों का सत्यापन करने की कोशिश की जा रही है।

Latest India News