A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, नौकरी में रहते आय से अधिक बनाई संपत्ति, जानिए सभी के नाम

12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, नौकरी में रहते आय से अधिक बनाई संपत्ति, जानिए सभी के नाम

सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ लोकायुक्त की टीम छापेमारी कर रही है। इन सभी सरकारी अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति बनाई है। इनके संपत्तियों और बैंक डिटेल की जानकारी जुटाई जा रही है।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक में लोकायुक्त के अधिकारियों ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की है। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के भूमि अधिग्रहण प्रभाग के एक सर्वेक्षक सहित 12 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ राज्य भर में एक साथ छापे मारी गई है। ये छापे 12 अधिकारियों से जुड़े कई स्थानों पर मारे गए। 

ज्योति मैरी और चंद्र कुमार के घर पर भी छापेमारी

लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, छापेमारी सुबह से ही शुरू कर दी गई। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई उनमें हासन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रथम श्रेणी सहायक ज्योति मैरी, कलबुर्गी में कृषि विभाग के सहायक निदेशक धूलप्पा, चित्रदुर्ग में कृषि विभाग के सहायक निदेशक चंद्र कुमार का नाम शामिल है। 

सड़क परिवहन अधिकारी के यहां भी पहुंची टीम

इसके साथ ही लोकायुक्त की टीम ने उडुपी में परिवहन विभाग के सड़क परिवहन अधिकारी लक्ष्मीनारायण पी नायक, बेंगलुरु में मल्लासांद्रा मैटरनिटी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी मंजूनाथ जी और दावणगेरे में कर्नाटक ग्रामीण अवसंरचना विकास लिमिटेड (KRIDL) के सहायक कार्यकारी इंजीनियर जगदीश नाइक के ठिकानों पर छापेमारी की है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News