A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने दी रास्ता रोकने वाले साथियों को बधाई, शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने दी रास्ता रोकने वाले साथियों को बधाई, शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद अब किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने साथियों को रास्ता रोकने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई थी चूक- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई थी चूक

Highlights

  • किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने वीडियो शेयर कर बधाई दी है
  • सुरजीत सिंह फूल ने अपने साथियों को रास्ता रोकने पर बधाई दी है
  • सुरक्षा में चूक के कारण पीएम मोदी को वापस दिल्ली लौटना पड़ा था

पीएम मोदी की सुरक्षा में बुधवार को सबसे बड़ी चूक देखने को मिली। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पंजाब की सड़कों पर ऐसा बवाल काटा कि पीएम मोदी का काफिला आगे नहीं बढ़ पाया और 15 से 20 मिनट तक वहीं पर फंसा रह गया था। इसके बाद पीएम मोदी रैली में बिना हिस्सा लिए वापस दिल्ली लौट आए थे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि इस दौरान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

अब भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के सुरजीत सिंह फूल ने एक वीडियो फेसबुक पर साझा किया है और अपने साथियों को प्रधानमंत्री का काफिला रोकने पर बधाई दी है। सुरजीत सिंह कहते हैं, 'भारतीय किसान यूनियन के कहने पर मोगा और लुधियाना के वर्करों की तरफ से बलदेव सिंह के नेतृत्व में जो डटकर मोदी की रैली को सिर्फ 10-11 किलोमीटर पहले सड़क जाम करके, पुलिस और बीजेपी के लोगों का सामने करके जो तुमने बीजेपी और उसके लोगों को रास्ते से लौटाया, इसके लिए तुम लोग बधाई के हकदार हो।'

किसानों को भड़काते हुए सुरजीत सिंह कहते हैं, 'ये वही बीजेपी है, जिसने सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे करके, गंदा पानी डाले थे। आज तुम्हारी वजह से बीजेपी को भी यही दिन देखने को मिला। मैं भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के तौर पर आपको बधाई देता हूं। जिन लोगों ने भी उसमें योगदान दिया और पुतले फूंके ऐसे सभी लोगों का मैं बीकेयू (क्रांतिकारी) की तरफ से धन्यवाद देता हूं और तारीफ करता हूं। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी इसी लड़ाकू दृढ़शक्ति के साथ आगे भी लड़ते रहोगे। आपने ये साबित कर दिया कि लड़ने वाले और नहीं लड़ने वाले लोगों का फर्क क्या होता है।'

Latest India News