A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मूसलाधार बारिश और पानी के तेज बहाव में बह गया श्मशान घाट, सामने आया LIVE VIDEO

मूसलाधार बारिश और पानी के तेज बहाव में बह गया श्मशान घाट, सामने आया LIVE VIDEO

देश के कई राज्यों में हो रही बारिश के कई विभत्स वीडियो सामने आए हैं। जहां नदी और नाले सभी उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते कई गांव पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं। किसानों की फसलें भी पानी में डूबी हुई हैं।

पानी में बहा श्मशान घाट- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT पानी में बहा श्मशान घाट

उत्तराखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। पहाड़ों में लैंड स्लाइडिंग और बादल की घटनाएं भी हो रही हैं। हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रुड़की के अलावलपुर गांव में सोलानी नदी के तेज बहाव में श्मशान घाट ही बह गया है। इसका वीडियो सामने आया है।

ग्रामीणों के घर पानी में डूबे

अत्यधिक बारिश से रुड़की जिले की नदी और नाले सभी उफान पर हैं। सोलानी नदी का पानी कई गांवों में घुसा गया है। ग्रामीणों के घर पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। किसानों की फसलों को भी भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है।

उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हुई मूसलधार बारिश

उत्तराखंड में मॉनसून ने इस भारी तबाही मचाई है। लगातार मूसलधार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून जैसे जिलों में बारिश ने कहर बरपाया है। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। कई लोगों की मौत हो गई। अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड के इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदियों के किनारे न जाने की अपील की है।

 

 

Latest India News