A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद किसकी बारी ? मनोज तिवारी ने 'आप की अदालत' में किया बड़ा खुलासा

'सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद किसकी बारी ? मनोज तिवारी ने 'आप की अदालत' में किया बड़ा खुलासा

Aap Ki Adalat: बीजेपी एमपी मनोज तिवारी ने आप की अदालत में एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल की बारी है।

'आप की अदालत' में मनोज तिवारी- India TV Hindi Image Source : इंडिया टीवी 'आप की अदालत' में मनोज तिवारी

Aap Ki Adalat: देश के सबसे लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में  भोजपुरी के लोकप्रिय अभिनेता-गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब अरविंद केजरीवाल के जेल जाने की बारी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की बात पर अब दिल्ली भरोसा करनेवाली नहीं है।

आउटसाइडर के आरोप पर मनोज तिवारी का जवाब

रजत शर्मा ने जब यह सवाल किया कि केजरीवाल तो आपको आउटसाइडर कहते हैं, इस पर मनोज तिवारी ने कहा- केजरीवाल भी तो दिल्ली में पैदा नहीं हुए.. कहीं और पढ़े हैं., अब पता नहीं वो पढ़े भी हैं कि नहीं। इस पर रजत शर्मा ने कहा कि उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की है। तब मनोज तिवारी ने कहा- हम भी सुनते हैं कि पढ़े हैं लेकिन उनकी बातें सुनने तो ऐसा नहीं लगता है। क्योंकि जो पढ़ा-लिखा होगा वह अपने देश के लोगों को आउटसाइडर कैसे कहेगा। 

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का दर्द नहीं समझा-मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि केजरीवाल पीएम मोदी को देशद्रोही बताते हैं, पीएम के लिए भद्दी-भद्दी बातें बोलते हैं। सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। कहते हैं कि मैं अराजक हूं। कभी कहते थे कि बंगला और गाड़ी नहीं लूंगा। और बाद में पता चला कि उनके बंगले की साज सज्जा में करोड़ों रुपये खर्च हुए। मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में रहने के बाद भी दिल्ली के लोगों का दर्द नहीं समझा।

Latest India News