A
Hindi News भारत राजनीति अंबेडकर का बहाना...विरोधियों पर निशाना, मोदी को देख किसे आता है बुखार?

अंबेडकर का बहाना...विरोधियों पर निशाना, मोदी को देख किसे आता है बुखार?

नई दिल्ली: दलित, आरक्षण और अंबेडकर को लेकर सियासत गर्म है इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को अंबेडकर का भक्त कहा और अंबेडकर के बहाने चुन-चुनकर विरोधियों पर तीखे हमले किए। मोदी

modi- India TV Hindi modi

नई दिल्ली: दलित, आरक्षण और अंबेडकर को लेकर सियासत गर्म है इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को अंबेडकर का भक्त कहा और अंबेडकर के बहाने चुन-चुनकर विरोधियों पर तीखे हमले किए। मोदी के हमलों के निशाने पर सबसे ज्यादा तो कांग्रेस थी। हालांकि मोदी ने अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वालों को भी नहीं बख्शा लेकिन उनके हमलों की धार कांग्रेस की तरफ ज्यादा मुड़ी हुई थी।

मोदी को देखकर किसे आता है बुखार?

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेमोरियल के शिलान्यास का मौका था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर कांग्रेस थी। उन्होंने अंबेडकर के बहाने कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर चुन-चुनकर हमले किए और कहा कि उनको देखकर कुछ लोगों को बुखार आ जाता है। प्रधानमंत्री ने खुद को अंबेडकर का भक्त बताया। मोदी ने कहा, ‘कुछ लोगों हमको पसंद ही नहीं करते...देखना तक नहीं चाहते। उनको बुखार आ जाता है....बुखार में वो मन का आपा भी खो देता है इसलिए झूठ अनापशनाप बातों को प्रचारित कर देते हैं। पराजय को झेलना मुश्किल होता है लेकिन जय और पराजय से बड़ा होता है समाज का क्षय। बाबा साहेब का न होने का इस देश को बहुत घाटा हुआ। बाबा साहेब का भक्त अगर सत्ता में आता है तो काम कैसे होता है ये नजर आता है।

देखे वीडियो-

आगे की स्लाइड में पढ़िए पूरी खबर-

Latest India News