बारामती: महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान, आग का गोला बनते हुए दिख रहा है। ये मंजर दिल को दहलाने वाला है। गौरतलब है कि इस विमान हादसे में अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई है।
कब हुआ प्लेन क्रैश?
प्लेन क्रैश उस वक्त हुआ, जब डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था। विमान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। विमान में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक अजित पवार भी थे। अजित के अलावा विमान में एक बॉडीगार्ड, एक केबिन क्रू और 2 कैप्टन थे। इस हादसे में विमान सवार पांचों लोगों की मौत हो गई।
घटना आज सुबह (28 जनवरी, 2026) लगभग 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट (पुणे जिला) पर हुई। ये एक निजी निजी चार्टर प्लेन था, जो हादसे का शिकार हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान मुंबई से बारामती की ओर जा रहा था। लैंडिंग के समय पायलट ने नियंत्रण खो दिया। विमान चट्टान से भी टकराया, जिसके बाद विमान के कई टुकड़े हुए और उसमें आग भी लग गई।
क्यों बारामती गए थे अजित पवार?
अजित पवार आगामी जिला परिषद चुनावों के प्रचार के लिए मुंबई से बारामती आए थे। वह आज सुबह ही मुंबई से बारामती के लिए निकले थे। अजित पवार के निधन की वजह से महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। सीएम फडणवीस ने उनके निधन पर शोक भी व्यक्त किया है।
अजित के निधन पर सीएम फडणवीस ने क्या कहा?
सीएम फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, "दादा चले गए! एक जमीन से जुड़े नेता, मेरे दोस्त और साथी, डिप्टी चीफ़ मिनिस्टर अजित दादा पवार की प्लेन क्रैश में मौत बहुत दिल दहला देने वाली है। यह दिल तोड़ने वाला है। मेरा दिल सुन्न हो गया है। अपनी फीलिंग्स बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "मैंने अपना मज़बूत और अच्छा दोस्त खो दिया है। यह मेरे लिए पर्सनल लॉस है। यह एक ऐसा लॉस है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। आज महाराष्ट्र के लिए बहुत मुश्किल दिन है। मैं दादा को दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। हम उनके पूरे परिवार और NCP परिवार के दुख में शामिल हैं। इस एक्सीडेंट में 4 और लोगों की मौत हो गई। हम उनके परिवारों के दुख में भी शामिल हैं।"
सीएम फडणवीस ने कहा, "मैंने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए हैं। मैं थोड़ी देर में बारामती के लिए निकल रहा हूं।"
देखें CCTV वीडियो-