A
Hindi News महाराष्ट्र Ajit Pawar Death: अजित पवार का आखिरी ट्वीट क्या था? इस स्वतंत्रता सेनानी को दी थी श्रद्धांजलि

Ajit Pawar Death: अजित पवार का आखिरी ट्वीट क्या था? इस स्वतंत्रता सेनानी को दी थी श्रद्धांजलि

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के बारामती से आज सुबह-सुबह देश को हिला देने वाली खबर आई। राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। क्रैश होते ही प्लेन 3 टुकड़े में टूट गया। इस दर्दनाक हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

ajit pawar plane crash death- India TV Hindi Image Source : X (@AJITPAWAR) अजित पवार का निधन।

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र से आई खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई है। ये विमान हादसा बारामती में हुआ। लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे के पास क्रैश हो गया। क्रैश होते ही विमान तीन टुकड़ों में बंट गया और इसमें आग लग गई। हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हुई है। प्लेन क्रैश की वजह भी सामने आ रही है। बारामती में आज सुबह घना कोहरा था इस वजह से पायलट रनवे को नहीं देख पाया और ये रनवे से भटक गया। विमान ने सुबह  8 बजकर 10 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरी थी और 8 बजकर 45 मिनट पर इसका रडार से संपर्क टूट गया। अब अजित पवार के निधन के बाद उनका आखिरी ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में अजित पवार ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी थी।

आखिरी ट्वीट में अजित पवार ने क्या कहा?

अजित पवार ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में कहा था- "देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज्य के अग्रदूत, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन! उनकी देशभक्ति हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।"

Image Source : X (@AjitPawar)अजित पवार का आखिरी ट्वीट।

कैसे हुआ हादसा?

अजित पवार के विमान ने बुधवार को सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरी थी। इसके ठीक 35 मिनट बाद 8 बजकर 45 मिनट पर इसका रडार से संपर्क टूट गया। कोहरे की वजह से विमान रनवे के पास चट्टान से टकरा गई जिसके बाद विमान के तीन टुकड़े हो गए और विमान धू-धू कर जल गया। विमान बारामती में रनवे के पास आग के गोले में तब्दील हो गया। विमान से धुएं का गुब्बार उठने लगा। 

चुनाव में प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे अजित

अजित पवार आज जिला परिषद चुनाव में प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे जहां उन्हें 4 रैलियों को संबोधित करना था लेकिन इसके पहले कि उनका प्लेन बारामती लैंड करे वो हादसे का शिकार हो गया। विमान में सवार कोई भी शख्स जिंदा नहीं बच पाया है। हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई।महाराष्ट्र सरकार ने उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। 

ये भी पढ़ें- "अब यादों में 'दादा'… "महाराष्ट्र की राजनीति का काला दिन", अजित पवार के निधन पर संजय राउत का छलका दर्द

पहले अप्रोच में फेल हुई लैंडिंग, दूसरे अप्रोच में प्लेन क्रैश; जानिए कैसे हादसे का शिकार हुआ अजित पवार का विमान