A
Hindi News महाराष्ट्र Ajit Pawar Death: कब और कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का विमान? सामने आ गई पूरी जानकारी

Ajit Pawar Death: कब और कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का विमान? सामने आ गई पूरी जानकारी

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के बारामती में आज सुबह हुई विमान दुर्घटना में राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है। बारामती में आज सुबह हुई विमान दुर्घटना के संबंध में पूरी विस्तार से जानकारी सामने आ गई है।

ajit pawar plane crash death baramati- India TV Hindi Image Source : PTI अजित पवार का विमान हादसे में निधन।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान बुधवार को बारामती में लैंडिग के वक्त क्रैश हो गया। विमान में सवार अजित पवार समेत 5 लोगों के निधन की खबर सामने आ रही है। अजित पवार एक प्राइवेट विमान में सवार हो कर मुंबई से बारामती जा रहे थे। बारामती में लैंडिंग के वक्त उनका विमान हादसे का शिकार हो गया और पूरा विमान जलकर खाक हो गया। बता दें कि बारामती उनका गृह क्षेत्र भी है। अजित पवार का विमान कब क्रैश हुआ, इसकी टाइमिंग क्या थी और विमान के क्रैश होने का कारण क्या था? आइए जानते हैं इन सभी सवालो के जवाब हमारी इस खबर में।

बारामती विमान दुर्घटना: मुख्य विवरण

* घटना का समय: आज सुबह (28 जनवरी, 2026) लगभग 8:45 बजे।
* स्थान: बारामती एयरपोर्ट, पुणे जिला, महाराष्ट्र।
* विमान का प्रकार: निजी चार्टर प्लेन।
* मुख्य यात्री: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस विमान में सवार थे।

घटनाक्रम और वर्तमान स्थिति

* दुर्घटना का कारण: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान मुंबई से बारामती की ओर जा रहा था। लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने नियंत्रण खो दिया, जिससे विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई।
* ताजा रिपोर्ट: वर्तमान में स्थिति अत्यंत गंभीर है। अपुष्ट खबरों के अनुसार, इस हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके साथ सवार 3 अन्य लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है। हालांकि, प्रशासन या राज्य सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
* राहत कार्य: स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है और फिलहाल हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं।
प्रेस के लिए महत्वपूर्ण बिंदु (Media Brief)
* यात्रा का उद्देश्य: अजित पवार आगामी जिला परिषद चुनावों के प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे।
* जांच के आदेश: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
* आधिकारिक प्रतिक्रिया: राज्य मंत्रिमंडल की एक आपातकालीन बैठक बुलाई जा सकती है।

चट्टान से टकराकर प्लेन के कई टुकड़े हुए

ये भी जानकारी सामने आई है कि पायलट ने विमान को उतारने का प्रयास करने से पहले हवाई पट्टी के पास खराब दृश्यता के बारे में बताया था। मिली जानकारी के मुताबिक, जो प्लेन क्रैश हुआ, उसमें चट्टान से टकराने के बाद आग लगी। चट्टान से टकराकर प्लेन के कई टुकड़े हुए। प्लेन लैंडिग के वक्त चट्टान से टकराया।

 

चुनाव में प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे

अजित पवार जिला परिषद चुनाव में प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। बता दें कि बारामती उनका गृह क्षेत्र भी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद उनका परिवार घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है। उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले भी दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- अजित पवार के विमान के हादसे पर DGCA ने क्या कहा? सामने आया पहला बयान

Ajit Pawar Plane Crash: किस प्लेन में बैठे थे अजित पवार, कौन-कौन थे सवार? जानिए सबकुछ