Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अजित पवार के विमान के हादसे पर DGCA ने क्या कहा? सामने आया पहला बयान

अजित पवार के विमान के हादसे पर DGCA ने क्या कहा? सामने आया पहला बयान

पुणे के बारामती में हुए एक विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेक कई अन्य का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के समय अजित पवार का विमान क्रैश हो गया।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 28, 2026 10:02 am IST, Updated : Jan 28, 2026 11:55 am IST
ajit pawar plane crash death- India TV Hindi
Image Source : PTI अजित पवार का निधन।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अब इस दुनिया में नहीं रहे। बारामती में विमान हादसे में उनका निधन हो गया है। ये हादसा बुधवार को सुबह उनके गृह क्षेत्र बारामती में हुआ। बताया जा रहा है कि लैंडिग के वक्त उनका विमान क्रैश हो गया। अजित पवार एक प्राइवेट विमान में सवार हो कर मुंबई से बारामती जा रहे थे। आइए जानते हैं इस विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने क्या बताया है।

DGCA ने क्या बताया?

महाराष्ट्र के पुणे के बारामती में अजित पवार के प्लेन क्रैश को लेकर DGCA का बयान सामने आया है। DGCA ने इस हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है। विमान में अजित पवार समेत 5 लोग सवार थे। पहले खबर आई कि अजित पवार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद उनके निधन की बात सामने आई।

विमान में कौन-कौन था सवार?

DGCA ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है। आज अजित पवार की बारामती में चार सभाएं थी। अजित पवार आज सुबह मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे। 

सुनेत्रा पवार बारामती के लिए रवाना

जानकारी के मुताबिक, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती के लिए रवाना हो गई हैं। उनकी बहन और उनके बेटे पार्थ पवार भी बारामती के लिए रवाना हो गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हवाई दुर्घटना में मौत के बाद उनके समर्थको का नागपुर में रो-रो के बुरा हाल है। उनके समर्थक बारामती के लिए सड़क मार्ग, रेल ,फ्लाइट से निकले। कुछ मुंबई से बारामती की तरफ निकल रहे हैं, तो जिनको फ्लाइट में जगह नहीं मिली वह सड़क मार्ग से ही बारामती के लिए निकल गए हैं।

ये भी पढ़ें- Ajit Pawar Death: कब और कैसे क्रैश हुआ अजित पवार का विमान? सामने आ गई पूरी जानकारी

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: चट्टान से टकराकर क्रैश हुआ अजित पवार का विमान, निधन से महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement