A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra Municipal Corporation Results: BMC समेत सभी 29 नगर निगमों में बहुमत का क्या है आंकड़ा? पढ़ें पूरी लिस्ट

Maharashtra Municipal Corporation Results: BMC समेत सभी 29 नगर निगमों में बहुमत का क्या है आंकड़ा? पढ़ें पूरी लिस्ट

Maharashtra Nagar Nikay Chunav Results: आज महाराष्ट्र में BMC समेत सभी 29 नगर निगमों के चुनाव का रिजल्ट आना है। BMC समेत सभी 29 नगर निगमों में कितनी-कितनी सीटें पाकर बहुमत मिलेगा? देखिए पूरी लिस्ट।

Maharashtra Municipal Corporation Results- India TV Hindi Image Source : PTI (फाइल फोटो) महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बहुमत के आंकड़े देखिए।

Maharashtra Municipal Corporation Results Live: महाराष्ट्र की राजनीति में आज (शुक्रवार को) बड़ा दिन है। BMC सहित राज्य के सभी 29 नगर निगमों के चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। इस सवाल पर सबकी नजर टिकी है कि बहुमत किस पार्टी को मिलेगा? मुंबई की 227 सीटों वाली BMC में जहां 114 बहुमत का आंकड़ा है, तो वहीं पुणे, ठाणे, नागपुर से लेकर औरंगाबाद, अमरावती और नासिक तक हर नगर निगम में बहुमत अलग-अलग नंबर तय करेंगे। अब कुछ ही घंटे में साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र की महापालिका किस पार्टी के साथ हैं?

किस महापालिका में कितना है बहुमत का आंकड़ा?

बीएमसी- मुंबई में बहुमत का आंकड़ा- 114, पीएमसी- पुणे में 83, एनएमसी- नागपुर में 76, टीएमसी- ठाणे में 66, पीसीएमसी- पिंपरी चिंचवड़ में 65, एनएमएमसी- नवी मुंबई में 56, केडीएमसी- कल्याण डोंबिवली में 62, वीवीएमसी- वसई विरार में 58, एमबीएमसी- मीरा भायंदर में 48, बीएनएमसी- भिवंडी निजामपुर में 46, पीएमसी- पनवेल में 45, यूएमसी- उल्हासनगर में 40, एसएमसी- सोलापुर में 52, केएमसी- कोल्हापुर में 41, एसएमकेएमसी- सांगली मिराज कुपवाड में 40 और आईएमसी- इचलकरंजी (न्यू) में 39 है।

नासिक, मालेगांव और धुले में क्या है Majority Mark?

वहीं, एनएमसी- नासिक में 62, जेसीएमसी- जलगांव में 43, एमएमसी- मालेगांव में 43, डीएमसी- धुले में 38, एएमसी- अहमदनगर में 35, सीएसएमसी- संभाजीनगर (औरंगाबाद) में 58, एनडब्ल्यूएमसी- नांदेड़ वाघाला में 41, एलएमसी- लातूर में 36, पीसीएमसी- परभणी में 33, जेएमसी- जालना (न्यू) में 33, एएमसी- अमरावती में 44, एएमसी- अकोला में 41 और सीएमसी- चंद्रपुर में 34 है।

महापालिका का नाम कुल सीटें बहुमत
बीएमसी- मुंबई 227 114
पीएमसी- पुणे 165 83
एनएमसी- नागपुर 151 76
टीएमसी- ठाणे 131 66
पीसीएमसी- पिंपरी चिंचवड़ 128 65
एनएमएमसी- नवी मुंबई 111 56
केडीएमसी- कल्याण डोंबिवली 122 62
वीवीएमसी- वसई विरार 115 58
एमबीएमसी- मीरा भायंदर 95 48
बीएनएमसी- भिवंडी निजामपुर 90 46
पीएमसी- पनवेल 89 45
यूएमसी- उल्हासनगर 78 40
एसएमसी- सोलापुर 102 52
केएमसी- कोल्हापुर 81 41
एसएमकेएमसी- सांगली मिराज कुपवाड 78 40
आईएमसी- इचलकरंजी (न्यू) 76 39
एनएमसी- नासिक 122 62
जेसीएमसी- जलगांव 75 38
एमएमसी- मालेगांव 84 43
डीएमसी- धुले 74 38
एएमसी- अहमदनगर 68 35
सीएसएमसी- संभाजीनगर (औरंगाबाद) 115 58
एनडब्ल्यूएमसी- नांदेड़ वाघाला 81 41
एलएमसी- लातूर 70 36
पीसीएमसी- परभणी 65 33
जेएमसी- जालना (न्यू) 65 33
एएमसी- अमरावती 87 44
एएमसी- अकोला 80 41
सीएमसी- चंद्रपुर 66 34

ये भी पढ़ें- 

देखें महाराष्ट्र महानगरपालिका के चुनाव नतीजे

कितना अमीर है बीएमसी, क्या क्या करता है काम, क्यों है इतना खास? जानें सबकुछ