A
Hindi News पैसा ऑटो Audi ने भारत में उतारी 1.6 करोड़ी की R7 ‘परफॉर्मेंस’, टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा

Audi ने भारत में उतारी 1.6 करोड़ी की R7 ‘परफॉर्मेंस’, टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा

जर्मन कार मेकर Audi ने अपनी ताकतवर कार R7 ‘परफॉर्मेंस’ को लॉन्‍च कर दिया है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 1.59 लाख रुपए रखी गई है।

Audi ने भारत में उतारी 1.6 करोड़ी की R7 ‘परफॉर्मेंस’, टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा- India TV Paisa Audi ने भारत में उतारी 1.6 करोड़ी की R7 ‘परफॉर्मेंस’, टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा

नई दिल्‍ली। जर्मन कार मेकर Audi ने अपनी ताकतवर कार R7 ‘परफॉर्मेंस’ को लॉन्‍च कर दिया है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 1.59 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी के मुताबिक यह कार भारत में सीधे इंपोर्ट बेची जाएगी।

घरेलू बाजार की बात करें तो इस कार के मुकाबले में BMW की M6 ग्रां कूपे मुख्‍य प्रतिद्वंदी के रूप में खड़ी नजर आती है। जिसकी कीमत 1.77 करोड़ रुपए है।

Audi A4 की BMW 3-सीरीज, मर्सिडीज़ C-Class और जगुआर XE से टक्कर, जानिए कौन है बेहतर

तस्‍वीरों में भारतीय सड़कों की बेस्‍ट लक्‍जरी कार

Audi BMW Jaguar Merc

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

पावर स्पेसिफिकेशन

  • Audi की इस कार में 4.0 लीटर का TFSI बाई-टर्बो V8 इंजन दिया है।
  • यही इंजन R7 मॉडल में भी उतारा गया है, लेकिन R7 से यह काफी पावरफुल है।
  • इसका V8 इंजन 605 पीएस की पावर देता है, जबकि R7 की पावर 560 पीएस है।
  • टॉर्क की बात करें तो इसमें 750 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है।
  • इसके लिए इसमें ‘ओवरबूस्ट’ टॉर्क-ऑन-डिमांड फंक्शन का इस्तेमाल हुआ है।
  • यही कारण है कि R7 के मुकाबले 50 एनएम ज्यादा टॉर्क मिलता है।
  • R7 परफॉर्मेंस की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 3.7 सेकंड का समय लगता है।
  • स्टैंडर्ड R7 की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने के लिए इसे 3.9 सेकंड का समय लगता है।
  • पावरफुल आर7 का इंजन 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
  • इसमें ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है।

Latest Business News