Hindi News पैसा ऑटो चीन में मांग बढ़ने से Tata Motors ने एक साल में बेच डाली 6 लाख से ज्यादा Jaguar और Land Rover कारें

चीन में मांग बढ़ने से Tata Motors ने एक साल में बेच डाली 6 लाख से ज्यादा Jaguar और Land Rover कारें

Tata Motors के मुताबिक इन दोनो मॉडल्स की मांग चीन में सबसे ज्यादा बढ़ी है, 2017-18 के दौरान चीन में इनकी बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है

Jaguar Land Rover sale- India TV Paisa Jaguar Land Rover sale rose during 2017-18 says Tata Motors

नई दिल्ली। महंगी कारें बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी Jaguar और Land Rover की कार बिक्री में वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान बढ़ोतरी देखने को मिली है, Tata Motors की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के दौरान दुनियाभर में कुल 6,14,309 Jaguar और Land Rover गाड़ियों की बिक्री हुई है जो वित्तवर्ष 2016-17 में हुई बिक्री से लगभग 1.7 प्रतिशत ज्यादा है।

Tata Motors के मुताबिक कुल बिकी 6,14,309 गाड़ियों में से 439749 Land Rover गाड़ियां हैं और बाकी बची 174560 गाड़ियां Jaguar हैं। कंपनी के मुताबिक 2017-18 के दौरान चीन में इन दोनो मॉडल्स की मांग में जोरदार बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से सेल में इजाफा दर्ज किया गया है।

Tata Motors के मुताबिक इन दोनो मॉडल्स की मांग चीन में सबसे ज्यादा बढ़ी है, 2017-18 के दौरान चीन में इनकी बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, इसके अलावा उत्तरी अमेरिका में बिक्री में लगभग 4.7 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। हालांकि यूके और यूरोप में बिक्री में कुछ कमी देखने को मिली है। Jaguar Land Rover यूके का सबसे बड़ा कार ब्रांड है और साल 2008 में Tata Motors ने इस ब्रांड का अधिग्रहण किया था।

Latest Business News