A
Hindi News पैसा ऑटो Tata Motors ला रही है हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में तय करेगी 200 किमी का सफर

Tata Motors ला रही है हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में तय करेगी 200 किमी का सफर

Tata Motors हवा से चलने वाली कार लॉन्च करने की तैयार कर रही है। टाटा इस नए एयरपॉड प्रोजेक्ट पर मोटर डेवलपमेंट इंटरनेशनल (MDI) के साथ मिलकर काम कर रहा है।

Tata Motors ला रही है हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में तय करेगी 200 किमी का सफर- India TV Paisa Tata Motors ला रही है हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में तय करेगी 200 किमी का सफर

नई दिल्ली। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata Motors जल्द हवा से चलने वाली कार लॉन्च करने की तैयार कर रही है। टाटा इस नए एयरपॉड प्रोजेक्ट पर मोटर डेवलपमेंट इंटरनेशनल (MDI) के साथ मिलकर काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले 3 साल में टाटा इस कार को बाजार में लेकर आ सकती है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि ये सिर्फ 70 रुपए में 200 किमी तक का सफर तय कर सकेगी।

यह भी पढ़े: दुनिया में पहली बार उड़ने वाली कार की बिक्री हुई शुरू, 6.60 लाख रुपए में कर सकते हैं बुकिंग

होंगी ये खासियत

  • इन फ्यूचरिस्टिक कारों को डेवलप करने के साथ ही कंपनियां एनर्जी शॉर्टेज और एनवायरमेंट को होने वाले नुकसान को भी रोक रही हैं।
  • ये कारें बाकी कारों के मुकाबले काफी हल्की होंगी (907kg के अंदर) और एल्युमीनियम फ्रेम की बनेंगी।
  • ये कार महज 70 रुपए में 200 किलोमीटर तक चलेगी जो काफी किफायती होगा।
  • आपको बता दें कि कार की स्पीड, कीमत और बाकी जानकारी पर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। एयरपॉड प्रोजेक्ट में टामो कार के साथ कई बड़े बदलाव कर सकता है।

यह भी पढ़े: कार के बाद जल्द आएगी उड़ने वाली बाइक, बीएमडब्लू ने होवर बाइक का मॉडल किया तैयार

तस्‍वीरों में देखिए कैसी है Tata Hexa

Tata Hexa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

प्रोजेक्ट पर तेजी से हो रह है काम

  • टाटा मोटर्स के एडवांस और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग के हैड डॉ टिम लेवर्टन ने बताया कि कंपनी अभी तक इस प्रोजेक्ट के इंडस्ट्रियलाइजेशन प्वाइंट तक नहीं पहुंची है। आपको बता दें कि कि टाटा मोटर्स ने टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में TAMO नाम का ब्रांड बनाया है।

तस्वीरों में देखिए उड़ने वाली बाइक

BMW Hover Bike

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News