A
Hindi News पैसा ऑटो Tata Motors को मिलीं Tiago की 50000 से अधिक बुकिंग, वेटिंग पीरिएड 4 महीने तक बढ़ा

Tata Motors को मिलीं Tiago की 50000 से अधिक बुकिंग, वेटिंग पीरिएड 4 महीने तक बढ़ा

Tata की नई कार Tiago को भारतीय बाजार से जबर्दस्‍त रिस्‍पांस मिला है। टाटा मोटर्स के मुताबिक इस नई कार को बड़ी तक 50 हजार से ज्‍यादा बुकिेंग हासिल हो गई हैं।

Tata Motors को मिलीं Tiago की 50,000 से अधिक बुकिंग, वेटिंग पीरिएड 4 महीने तक बढ़ा- India TV Paisa Tata Motors को मिलीं Tiago की 50,000 से अधिक बुकिंग, वेटिंग पीरिएड 4 महीने तक बढ़ा

नई दिल्‍ली। Tata की नई हैचबैक कार Tiago को भारतीय बाजार से जबर्दस्‍त रिस्‍पांस मिला है। टाटा मोटर्स के मुताबिक इस नई कार को बड़ी तक 50 हजार से ज्‍यादा बुकिंग हासिल हो गई हैं।

कंपनी ने अप्रैल में अपनी इस छोटी Tiago को भारत में लॉन्‍च किया था। शुरुआत में इसके कुछ वेरिएंट पर 2 महीने की वेटिंग थी। जो कि अब 4 महीने तक हो गई है।

कंपनी के मुताबिक Tiago के खरीदारों में सबसे ज्यादा संख्या युवा ग्राहकों और परिवारों की है। कंपनी ने Tiago को बेहद कॉम्‍पटीटिव कीमत पर उतारा था, जिसका फायदा कंपनी को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : Tata Motors की कारें होंगी महंगी, दिवाली से पहले कंपनी बढ़ाएगी दाम

तस्वीरों में देखिए टाटा टियागो की किन से है टक्कर

tata tiago competitors

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं टियागो की खासियत

  • पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा Tiago में पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं।
  • कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन दिया गया है।
  • इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। इसका माइलेज 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • डीज़ल वेरिएंट में 1.1 लीटर रेवोटॉर्क इंजन की पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है।
  • इसका माइलेज 27.28 किमी प्रति लीटर है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें : नेपाल में लॉन्‍च हुई टाटा की नई हैचबैक कार टियागो

  • फीचर्स की बात करें तो टियागो में हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • हमरन का ये इंफोटेनमेंट सिस्‍टम यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
  • इसके अलावा Tiago के केबिन में साउंड के लिए इसमें 8-स्पीकर्स दिए गए हैं।
  • Tiago में कूल्ड ग्लोव बॉक्स और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
  • सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News