A
Hindi News पैसा गैजेट कूलपैड ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍मार्टफोन Defiant, एंड्रॉयड नॉगेट के साथ इन खूबियोंस है लैस

कूलपैड ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍मार्टफोन Defiant, एंड्रॉयड नॉगेट के साथ इन खूबियोंस है लैस

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने नया बजट स्‍मार्टफोन कूलपैड Defiant लॉन्‍च कर दिया है। फिलहाल इसे अमेरिका के बाजार में लॉन्‍च किया गया है।

कूलपैड ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍मार्टफोन Defiant, एंड्रॉयड नॉगेट के साथ इन खूबियोंस है लैस- India TV Paisa कूलपैड ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍मार्टफोन Defiant, एंड्रॉयड नॉगेट के साथ इन खूबियोंस है लैस

कूलपैड Defiant में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें पावर बैकअप के लिए 2450 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह स्‍मार्टफोन 16.5 घंटे तक का टॉक टाइम देता है, वहीं इसका स्टैंडबाय टाइम 288 घंटे का है।

Latest Business News