A
Hindi News पैसा गैजेट सस्‍ते में Xiaomi Mi Max 2 स्‍मार्टफोन खरीदने का है मौका, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस

सस्‍ते में Xiaomi Mi Max 2 स्‍मार्टफोन खरीदने का है मौका, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस

6.44 इंच बड़े स्क्रीन वाले Xiaomi Mi Max 2 की कीमत 16,999 रुपए थी लेकिन अभी यह स्‍मार्टफोन सस्‍ते में मिल रहा है।

सस्‍ते में Xiaomi Mi Max 2 स्‍मार्टफोन खरीदने का है मौका, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस- India TV Paisa सस्‍ते में Xiaomi Mi Max 2 स्‍मार्टफोन खरीदने का है मौका, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस

नई दिल्‍ली। चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Xiaomi ने जुलाई में जंबो बैटरी से लैस Mi Max 2 स्मार्टफोन भारत  में लॉन्च किया था। 6.44 इंच बड़े स्क्रीन वाले Xiaomi Mi Max 2 की कीमत 16,999 रुपए थी लेकिन अभी यह स्‍मार्टफोन सस्‍ते में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर Xiaomi Mi Max को डिस्‍काउंट के साथ बेचा जा रहा है। यहां Mi Max 2 की कीमत में 1,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

इसके अलावा, मात्र 149 रुपए में फ्लिपकार्ट Mi Max 2 की बायबैक गारंटी भी दे रही है जिसके तहत फोन को एक्सचेंज करने पर सबसे बेहतर वैल्यू मिलेगी। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Xiaomi Mi Max 2 की बैटरी है खास

Xiaomi Mi Max 2 की खासियत इसकी 5300 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 पैरलल चार्जिंग के साथ आती है। जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये मात्र 1 घंटे में 68 फीसदी तक चार्ज हो जाती है और इसकी बैटरी लाइफ 2 दिन की है। यह डिवाइस 18 घंटे के वीडियो प्लेबैक, 10 दिनों का म्यूजिक प्लेबैक, 9 घंटे गेमिंग, 21 घंटे के नेविगेशन और 57 घंटे की कॉल टाइम क्षमता के साथ है। मी मैक्स 2 एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम व MIUI 8 पर आधारित है।

Xiaomi Mi Max 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi Max 2 में 6.44-इंच का फुल HD डिसप्‍ले दिया गया है, जिसका रेजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रिनो 506 GPU, 4GB रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। जिसके बाद अब कंपनी ने इसका एक नया स्टोरेज वेरिएंट भी पेश कर दिया है।

Xiaomi Mi Max 2 में 12MP का सोनी IMX386 रियर सेंसर f/2.2 अपर्चर व फेज डिटेक्शन ऑटोफकस की खूबी के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के पिछले भाग में दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, GPS + AGPS, ब्लूटूथ 4.2, Ir ब्लास्टर, USB टाइप C पोर्ट और हैडफोन जैक भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Honor ने लॉन्‍च किया Holly 4 स्‍मार्टफोन, 13MP रिअर कैमरा वाले इस फोन की कीमत है 11,999 रुपए

यह भी पढ़ें : साढ़े 3 साल बाद सेंसेक्स में बनने वाला है ये अनोखा रिकॉर्ड, बहुत ही रोचक हैं ये आंकड़े

Latest Business News