A
Hindi News पैसा गैजेट Tablet Arena: ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स, जानिए क्‍या हैं इनके शानदार फीचर्स और कैसी है परफॉर्मेंस

Tablet Arena: ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स, जानिए क्‍या हैं इनके शानदार फीचर्स और कैसी है परफॉर्मेंस

हां हम आपके लिए लाए हैं साल 2016 के बेहतरीन टैबलेट्स की लिस्ट। यहां हम आपको बताएंगे इन टैबलेट्स के शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में।

Tablet Arena: ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स, जानिए क्‍या हैं इनके शानदार फीचर्स और कैसी है परफॉर्मेंस- India TV Paisa Tablet Arena: ये हैं 2016 के बेस्‍ट टैबलेट्स, जानिए क्‍या हैं इनके शानदार फीचर्स और कैसी है परफॉर्मेंस

नई दिल्‍ली। यहां हम आपके लिए लाए हैं साल 2016 के बेहतरीन टैबलेट्स की लिस्ट। यहां हम आपको बताएंगे इन टैबलेट्स के  शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में। इस लिस्ट में आपको एंड्रायॅड, एप्पल, विंडोज और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर ऑपरेट होने वाले टैबलेट के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराई जाएगी, जो आपको आपकी जरूरत और पसंद के मुताबिक सबसे सही टैबलेट खरीदने में आपकी मदद करेगी। तो आइए जानते हैं इन टैबलेट्स के बारे में:

1. एप्पल आईपैड एयर 2 (Apple iPad Air 2)

एप्पल आईपैड एयर 2 पतला है और इसके फीचर्स भी बहुत ही शानदार  है। यह टैबलेट प्रीमियम है। इसकी परफॉरमेंस, एप सपोर्ट और बिल्ड क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी है। यह टैबलेट 16GB से 128GB तक के स्टोरेज के ऑप्शन्स के साथ आता है।

2. एचटीसी नेक्सस 9 (HTC Nexus 9)

इस नए नेक्सस टैबलेट को HTC कंपनी ने डिज़ाइन किया है। इसकी स्पेसिफिकेशन की बात की जाएं तो इसमें QHD डिस्प्ले दिया हुआ है। यह एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह नवीडिया टेग्र K1 प्रोसेसर से लैस है। यह टैबलेट उन लोगों के लिए खास है जो एंड्राइड टैबलेट का अच्छा अनुभव चाहते हैं।

तस्वारों में देखिए इन टैबलेट्स को

TOP TEN TABLETS

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

3. एप्पल आईपैड एयर (Apple iPad Air)

एप्पल आईपैड एयर में बहुत ही शानदार डिस्प्ले मौजूद है। इसका स्क्रीन साइज 9.7 इंच का है। इसके कैमरे की बात की जाए ते इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 1 जीबी रैम है और 1632/64/128 जीबी की इंटरनल मेमोरी है।

4. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10.1(Samsung Galaxy Note 10.1)

यह एक बहुत ही बढ़िया और तेज़ टैबलेट है। इसकी डिस्प्ले स्क्रीन भी बेहद शानदार है। इसके साथ S-Pen भी आता है, जो की आपके अनुभव को थोड़ा और अच्छा बना देता है।

5. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 10.5 (Samsung Galaxy Tab S 10.5)

यह टैबलेट कंपनी का बाज़ार में सबसे लेटेस्ट टैबलेट है। इसमें QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है साथ ही इसमें Exynos 5 ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है।

6. लेनोवो योगा टैबलेट 2 प्रो (Lenovo Yoga Tablet 2 Pro)

लेनोवो ने अपनी योगा टैबलेट सीरीज को अपडेट किया है। इस डिवाइस में इंटेल Z3745 1.8GHz क्वॉड-कोर चिप और 2560×1440 रेजोल्यूशन का डिस्प्ले है। इसके साथ ही इस टैबलेट में एक बिल्ट इन पिको प्रोजेक्टर भी दिया गया है।

7. आसुस गूगल नेक्सस 7 2013 वाई फाई 16 जीबी (Asus Google Nexus 7 2013 Wi Fi 16GB)

आसुस का यह टैबलेट 7-इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले एंड्राइड टैबलेट्स में से सबसे शानदार है। इसका एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही बढ़िया काम करता है. इसमें गेमिंग और विडियो देखने का अनुभव भी अच्छा है।

8. एप्पल आईपैड मिनी रेटिना (Apple iPad Mini Retina)

कॉम्पैक्ट टैबलेट लेने वाले यूजर्स के लिए यह बाज़ार में मौजूद सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इसकी स्क्रीन क्वालिटी, परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ बहुत भी अच्छी है।

9. लेनोवो योगा टैबलेट 2 10.1 विंडोज (Lenovo Yoga Tablet 2 10.1 Windows)

यह एक विंडोज टैबलेट है और विंडोज 8.1 वर्जन पर काम करता है इसकी फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।

10. लेनोवो आईडियापैड लीनक्स के3011 (Lenovo IdeaPad Lynx K3011)

यह भी एक शानदार विंडोज टैबलेट है। यह एंड्राइड 8.1 पर काम करता है। इसके साथ एक फ्लेक्सिबिल कीबोर्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत ही बढ़िया है।

Latest Business News