A
Hindi News पैसा गैजेट Lava ने लॉन्च किया नया 4G स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत और कौन से बड़े फीचर्स

Lava ने लॉन्च किया नया 4G स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत और कौन से बड़े फीचर्स

देश की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Lava ने नया स्मार्टफोन Lava X41+ लॉन्च किया है। इस मोबाइल की कीमत 8999 रुपए रखी गई है।

Lava ने लॉन्च किया नया 4G स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत और कौन से बड़े फीचर्स- India TV Paisa Lava ने लॉन्च किया नया 4G स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत और कौन से बड़े फीचर्स

नई दिल्ली। देश की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Lava ने नया स्मार्टफोन Lava X41+ लॉन्च किया है। इस मोबाइल की कीमत 8999 रुपए रखी गई है। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें टच फ्री कंट्रोल दिया गया है। इस डिवाइस को मेट फिनिश साथ लॉन्च किया गया है।

ये है नए स्मार्टफोन के फीचर्स

  • इस बजट स्मार्टफोन में 5 inch का HD डिस्प्ले दिया गया है।
  • इसमें (1280 x 720 pixels) का रेजोल्यूशन है।
  • इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

हाल में Lava ने लॉन्च किए थे दो नए फोन

  • Lava मोबाइल्स ने बजट मोबाइल बाजार में दो नए फोन लॉन्‍च किए हैं।
  • इसमें पहला है लावा A50 स्‍मार्टफोन। इसकी कीमत 3,999 रुपए है, वहीं दूसरा फोन लावा A55 है।
  • इसकी भारतीय बाजार में कीमत 4,399 रुपए रखी गई है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

दोनों फोन के फीचर्स

  • दोनों मोबाइल में बाकी स्‍पेसिफिकेशंस एक जैसे ही हैं। Lava A55 में 1 जीबी रैम है जबकि A50 में 512 एमबी का रैम दी गई है। दोनों ही डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं, यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे।
  • Lava A50 और A55 में 4 इंच के डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इनमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • लावा A50 और A55 में 5 मेगापिक्सल फ्लैश के साथ रियर कैमरे दिए गए हैं।
  • इन फोन के फ्रंट में वीजीए कैमरे हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 1550 एमएएच की बैटरी है।
  • कंपनी का दावा है कि बैटरी 2जी कनेक्टिविटी में 9 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।
  • कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 2.1, ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।
  • Lava A50 और A55 के डाइमेंशन 123×63.4×9.65 मिलीमीटर है।

Latest Business News