A
Hindi News पैसा गैजेट LG ने 51,990 रुपए में लॉन्‍च किया LG-G6 स्‍मार्टफोन, ऐसे उठा सकते हैं 7000 का फायदा

LG ने 51,990 रुपए में लॉन्‍च किया LG-G6 स्‍मार्टफोन, ऐसे उठा सकते हैं 7000 का फायदा

साउथ कोरियन कंपनी LG ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन LG-G6 को लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन की कीमत 51,990 रुपए रखी गई है। बिक्री 25 अप्रैल से शुरू हो रही है।

LG ने 51,990 रुपए में लॉन्‍च किया LG-G6 स्‍मार्टफोन, ऐसे उठा सकते हैं 7000 का फायदा- India TV Paisa LG ने 51,990 रुपए में लॉन्‍च किया LG-G6 स्‍मार्टफोन, ऐसे उठा सकते हैं 7000 का फायदा

नई दिल्‍ली। साउथ कोरियन कंपनी LG ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन LG-G6 को लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन की कीमत 51,990 रुपए रखी गई है। फोन की बिक्री 25 अप्रैल से शुरू हो रही है। यह फोन LG की ऑफिशियल वेबसाइट (http://www.lg.com/in/lgg6) और अमेजन इंडिया के अलावा देश भर में मौजूद रिटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

लॉन्‍चिंग ऑफर के तहत इस फोन पर ग्राहकों को भारी कैशबैक और डिस्‍काउंट भी मिल रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक का कार्ड इस्‍तेमाल करने पर ग्राहक को 5000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी 2000 रुपए का अतिरिक्‍त कैश बैक भी आफर कर रही है। इसके अलावा टोन एक्टिव वायरलैस स्‍टीरियो सिस्‍टम पर भी 50 फीसदी डिस्‍काउंट जीतने का मौका है। यह भी पढ़ें :LG ने ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्‍च किया G6 स्‍मार्टफोन, गूगल असिस्‍टेंस के साथ ये हैं बड़ी खासियतें

ये हैं इसकी स्‍पेसिफिकेशंस

तस्‍वीरों में देखिए Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के फीचर्स

Samsung Galaxy S8 and S8 Plus

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News