A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung  के बाद अब Reliance Lyf स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, यूजर ने ट्वीट के जरिए किया दावा

Samsung  के बाद अब Reliance Lyf स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, यूजर ने ट्वीट के जरिए किया दावा

Samsung ग्लैक्सी नोट 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स फटने के बाद अब Reliance Lyf के स्मार्टफोन के फटने की खबर सामने आई है।

Samsung के बाद अब Reliance Lyf स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, यूजर ने ट्वीट के जरिए किया दावा- India TV Paisa Samsung के बाद अब Reliance Lyf स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, यूजर ने ट्वीट के जरिए किया दावा

नई दिल्ली। Samsung ग्लैक्सी नोट 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स फटने के बाद अब Reliance लाइफ (Reliance Lyf ) के स्मार्टफोन के फटने की खबर सामने आई है। रिलायंस लाइफ अपने स्मार्टफोन के फटने और आग लगने की मामले की जांच कर रही है। दरअसल तनवीर सादिक नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर रिलायंस लाइफ फोन की फोटो पोस्ट की है, जिसमें उसने फोन के फटने और आग लगने का दावा किया है।

रिलायंस लाइफ फोन में हुआ बड़ा

  • सादिक ने अपने ट्वीट में लिखा- मेरे परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।
  • रिलायंस जियो के रिलायंस लाइफ फोन में धमाका हुआ और उसमें आग लग गई।
  • आपको बता दें कि रिलायंस लाइफ, रिलायंस जियो का स्मार्टफोन ब्रांड है।
  • सादिक ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह कौन सा लाइफ का कौन-सा मॉडल इस्तेमाल कर रहा था और वह कैसे फटा।

बलास्ट में परिवार रहा पूरी तरह सेफ

  • इस बीच उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
  • उन्होंने भी ट्वीट कर लिखा कि ऐसा लगता है कि आप बाल-बाल बच गए हैं।
  • निश्चित रूप से में अपने फोन को निकट भविष्य में इस्तेमाल नहीं करने जा रहा हूं।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी नोट7

samsung galaxy Note7

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रिलायंस कर रही जांच

  • लाइफ फोन के प्रवक्ता ने बताया कि लाइफ फोन्स ग्लोबल स्टैंडर्डस के साथ दुनिया के प्रमुख मोबाइल निमार्ताओं में से कुछ ने बनाया है।
  • हर फोन को कड़े क्वालिटी कंट्रोल प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।
  • फोन ब्लास्ट होने के मामले को लेकर कंपनी कड़े कदम उठा रही है।
  • यूजर्स की सुरक्षा कंपनी की प्राथमिकता है इसलिए जल्द ही इस मामले का समाधान निकाला जाएगा।

कुछ महीने पहले बलास्ट के बाद सैमसंग बंद कर दिया था नोट-7

  • पिछले कुछ महीने पहले सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन नोट 7 में आग लग गई थी।
  • इसके बाद कई देशों की एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट में नोट 7 को ले जाने पर रोक लगा दी थी।
  • बैटरी में विस्फोट और आग लगने की घटना के बाद दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने सभी नोट 7 फोन को वापस मंगा लिए थे।
  • साथ ही उनके उत्पादन पर भी रोक लगा दी थी।
  • इस घटना का सैंमसंग की इमेज पर भी असर पड़ा और घाटा होने की भी खबर सामने आई थी।

Latest Business News