A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग ने भारत में लॉन्‍च किया गैलेक्‍सी M30 स्‍मार्टफोन, 14990 रुपए से शुरू है इसकी कीमत

सैमसंग ने भारत में लॉन्‍च किया गैलेक्‍सी M30 स्‍मार्टफोन, 14990 रुपए से शुरू है इसकी कीमत

6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए और 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए है।

Samsung Galaxy M30- India TV Paisa Image Source : SAMSUNG GALAXY M30 Samsung Galaxy M30

नई दिल्‍ली। सैमसंग इंडिया ने बुधवार को अपनी गैलेक्‍सी एम सीरीज में एक नया मॉडल गैलेक्‍सी एम30 को लॉन्‍च किया। सैमसंग ने जनवरी में एम सीरीज को पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लॉन्‍च किया था। इसके 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए और 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए है। यह स्‍मार्टफोन डुअल टोन ग्रेडेशन ब्‍लैक और ग्रेडेशन ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध होगा।

सैमसंग गैलेक्‍सी एम30 स्‍मार्टफोन 5 मार्च से बिक्री के लिए अमेजन इंडिया और सैमसंग डॉट कॉम पर उपलब्‍ध कराया जाएगा। सैमसंग इंडिया के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष असीम वारसी ने कहा कि गैलेक्‍सी एम30 भारतीय युवाओं के लिए है। युवा उपभोक्‍ता, जो अपने स्‍मार्टफोन से हर मायने में उच्‍चतम पावर की चाह रखते हैं उन्‍हें अब गैलेक्‍सी एम30 के अलावा किसी और को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  

युवाओं के लिए डिजाइन किया गया गैलेक्‍सी एम30 ट्रिपल रियर कैमरा, सुपर एमोलेड इनफ‍िनिटी यू डिस्‍प्‍ले और 5,000एमएएच बैटरी के साथ आता है। यह फास्‍ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

इसके ट्रिपल रियर कैमरा में 13 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्‍सल का लाइव फोकस लेंस शामिल है। गैलेक्‍सी एम30 में सेल्‍फी फोकस के साथ 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें एमोलेड 6.4 इंच एफएचडी प्‍लस इनफि‍निटी यू डिस्‍प्‍ले है और यह एक्‍सीनोस 7904 ओक्‍टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में एक डेडीकेटेड स्‍टोरेज स्‍लॉट भी है जिसे यूजर 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Latest Business News