Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग ने पेश की अपग्रेड ए सीरीज, लॉन्‍च किए दो मिड रेंज स्मार्टफोन

सैमसंग ने पेश की अपग्रेड ए सीरीज, लॉन्‍च किए दो मिड रेंज स्मार्टफोन

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों स्मार्टफोन ए50 और ए30 में 6.4 इंच की एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले, 3डी ग्लासिक डिजायन, इंटरनल मेमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाने की क्षमता और 4,000 एमएएच की बैटरी है।

samsung A series- India TV Paisa Image Source : SAMSUNG A SERIES samsung A series

सियोल। सैमसंग ने अपने प्रमुख स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 और दुनिया के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को लॉन्‍च करने के बाद सोमवार को मिड रेंज में दो नए स्मार्टफोन के साथ अपनी उन्नत ए सीरीज पेश की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों स्मार्टफोन ए50 और ए30 में 6.4 इंच की एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले, 3डी ग्लासिक डिजायन, इंटरनल मेमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाने की क्षमता और 4,000 एमएएच की बैटरी है।

ए50 में 25 मेगापिक्सल, पांच मेगापिक्‍सल और 8 मेगापिक्‍सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं ए30 में 16 एमपी और पांच एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सैमसंग ने ए50 को दो वेरिएंट में पेश किया है। एक जिसमें चार जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा दूसरा चार जीबी 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला है। इसी तरह ए30 3जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल मेमोरी में आएगा।

डिवाइसेज में फास्ट चार्जिंग, सैमसंग पे2, फेस अनलॉक सैमसंग का आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित कैमरा बिक्सबाई विजन और अन्य बिक्सबाई सेवाओं के साथ ए50 में ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। सैमसंग के ए सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Latest Business News