A
Hindi News पैसा गैजेट सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, प्रीमियम टीवी बाजार में उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश

सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, प्रीमियम टीवी बाजार में उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश

सोनी भारत के प्रीमियम टीवी बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी देश में यूट्यूब बटन के साथ रिमोट लॉन्च करेगी।

सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, प्रीमियम टीवी बाजार में उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश- India TV Paisa सोनी भारत में लॉन्च करेगी यूट्यूब बटन वाला रिमोट, प्रीमियम टीवी बाजार में उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश

तकनीक क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी Sony ने अपना नया ई इंक टैबलेट DPT-RP1 लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 5 जून से शुरू होगी। Sony के इस नए ई-इंक टैबलेट में टचस्क्रीन, वाईफाई और ब्‍लूटूथ जैसे फीचर्स हैं। इस टैबलेट की स्‍क्रीन 13.3 इंच की है। Sony का कहना है कि इस टैबलेट को फुल चार्ज होने में करीब 5.5 घंटे लगते हैं और इसका इस्‍तेमाल एक महीने तक किया जा सकता है।

Latest Business News