Hindi News पैसा गैजेट फ्लैश सेल में नहीं खरीद पाए शाओमी का रेडमी नोट 5 तो आपके पास हैं ये 5 विकल्‍प

फ्लैश सेल में नहीं खरीद पाए शाओमी का रेडमी नोट 5 तो आपके पास हैं ये 5 विकल्‍प

शाओमी के रेडमी नोट 5 की अगली सेल 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से है। लेकिन यदि आप इस फ्लैश सेल के ऊब गए हैं तो आपके पास और भी अच्‍छे विकल्‍प हैं। आइए जानते हैं इन विकल्‍पों के बारे में।

<p>redmi note 5</p>- India TV Paisa redmi note 5

भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में पिछले साल धूम मचाने वाले रेडमी नोट4 का नया अवतार पिछले महीने भारतीय बाजार में आ चुका है। यह फोन है शाओमी का रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो। यह फोन पिछले एक महीने से फ्लैश सेल में ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो रहा है। लेकिन इसकी मांग इतनी जबर्दस्‍त है कि बहुत से लोगों को अभी तक फोन खरीदने में सफलता नहीं मिल पाई है। 
 
वैसे आपको बता दें कि शाओमी के रेडमी नोट 5 की अगली सेल 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से है। लेकिन यदि आप इस फ्लैश सेल के ऊब गए हैं तो आपके पास और भी अच्‍छे विकल्‍प हैं। आइए जानते हैं इन विकल्‍पों के बारे में। लेकिन दूसरे फोन खंगालने से पहले आपको बता दें कि कंपनी ने रेडमी नोट 5 को 9999 रुपए की कीमत के साथ बाजार में पेश किया है। 
 
बाजार में शाओमी रेडमी नोट 5 के मुकाबले की बात करें तो यहां फ्लिपकार्ट पर आपको आपको आसुस के जेनफोन 3 लेजर के रूप में अच्‍छा विकल्‍प मिलेगा। इस फोन की कीमत भी 9999 रुपए है। फोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी की मैमोरी दी गई है। आसुस का ये फोन में 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। 

वैसे आपके लिए मोटोरोला ने भी इसी महीने बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्‍ट फोन मोटो जी5एस की कीमत 4000 रुपए घटाई हैं। जिसके बाद इसकी कीमत 9999 रुपए आ गई है। मोटो जी5एस में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा आपके पास पैनासोनिक एलुगा रे 700 के रूप में भी अच्‍छा विकल्‍प है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वाले फोन की कीमत भी 9999 रुपए है। आपको 13 एमपी का रियर और 13 एमपी का ही फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। 
 
यहां आप लेनोवो के8 प्‍लस पर भी गौर कर सकते हैं। 9999 रुपए के इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की मैमारी है। इसमें 13 और 5 एमपी का डुअल रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। 
 
इस बजट में कैमियो पी1 भी अच्‍छा फोन है। कैमियो के इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमारी है, फोन में 13एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत भी 9999 रुपए है। 

Latest Business News