A
Hindi News पैसा गैजेट Vivo Y20 आएगा स्‍नैपड्रैगन 460 के साथ, भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo Y20 आएगा स्‍नैपड्रैगन 460 के साथ, भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo Y20 with Snapdragon 460 spotted online, may launch soon वीवो वाई 20 का प्रोसेसर वीवो वाई19 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी65 (एमटी6768) 12एनएम प्रोसेसर के साथ आ सकता हैैै।

Vivo Y20 with Snapdragon 460 spotted online, may launch soon- India TV Paisa Image Source : GIZCHINA Vivo Y20 with Snapdragon 460 spotted online, may launch soon  

नई दिल्‍ली।  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने नए स्मार्टफोन वाई 20 पर काम कर रही है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट के साथ आने की संभावना है। हाल ही में, वीवो वाई 20 के मॉडल वी2027 को गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया था, जिसमें कुछ डिटेल्‍स का खुलासा हुआ था। इसके लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस एंड्रॉइड 10 ओएस पर चलेगा और यह 4 जीबी रैम से लैस होगा। जीएसएमए एरिना के रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ओएस पर चलने की संभावना है और इसमें वीवो फनटच ओएस स्किन होगा। हालांकि वीवो के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

ज्ञात हो, वीवो वाई 20 का प्रोसेसर वीवो वाई19 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी65 (एमटी6768) 12एनएम प्रोसेसर के साथ आ सकता हैैै। डिस्प्ले की बात करें तो, स्मार्टफोन में 6.53-इंच (2340 इंटू 1080 पिक्सल) फुल एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है। वाई19 में 5000एमएच बैटरी सपोर्ट करता है, जो 18वाट फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है।

फीचर्स और स्‍पेसिफि‍केशंस

वीवो वाई19 में फुल एचडी प्‍लस रेजोल्‍यूशन के साथ 6.53 इंच डिस्‍प्‍ले है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है और इसका स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 90.3 प्रतिशत है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी65 ओक्‍टाकोर एसओसी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्‍सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर है। सेल्‍फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्‍सल कैमरा है।

Latest Business News