A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi Mi बैंड 2 होगा जून के शुरुआत में लॉन्च

Xiaomi Mi बैंड 2 होगा जून के शुरुआत में लॉन्च

Chinese mobile phone company Xiaomi will launch Mi Band 2 in the month of June. Due to the issues related to production its launching delayed

Xiaomi जून में लॉन्‍च करेगा Mi बैंड 2, ऑपरेट करने के लिए नहीं होगी स्‍मार्टफोन की जरूरत- India TV Paisa Xiaomi जून में लॉन्‍च करेगा Mi बैंड 2, ऑपरेट करने के लिए नहीं होगी स्‍मार्टफोन की जरूरत

नई दिल्ली। चीन मोबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमि जून में अपना एमआई बैंड 2 लॉन्च करने जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी कंपनी के सीईओ जून ली ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के माध्यम से यह जानकारी दी है। आप को बता दें कि इस हफ्ते आयोजित हुए इवेंट में कंपनी ने अपना एमआई मैक्स फैबलेट और कस्टमाइज्ड रॉम एमआईयूआई 8 लॉन्च किया था। एमआई बैंड 2 भी इसी इवेंट में लॉन्च किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन  देरी को कारण नहीं हो पाया।

जून ली ने यह भी बताया कि एमआई बैंड 2 का निर्माण आसान नहीं है। लेकिन अब इसकी प्रोडक्शन का काम तेजी से शुरु कर दिया गया है और इसे जून के शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। एमआई बैंड श्याओमि कंपनी का एक ही ऐसा प्रोडक्ट है जो दुनियाभर के देशों में उपलब्ध है। कंपनी की प्लानिंग एमआई 5 फ्लैगशिप हैंडसेट को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में बेचने की है, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा।

तस्वीरों में देखिए अन्य कंपनियों के वियरेबल्स

Wearable Gadget

Apple watch

LG watch

Samsung

MOTO

Sony

MI band

Fitbit Charge HR

GOKI

Jawbone

Fitbit

श्याओमि एमआई बैंड 2 में इसका डिस्प्ले ही इसकी सबसे बड़ी खासियत होगा। पिछली जेनरेशन्स की तुलना में अपग्रेडिड होगी। नेक्स्ट जेनरेशन के एमआई बैंड के बाद वियरेबल की निर्भरता स्मार्टफोन पर कम हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार एमआई बैंड 2 फिटनेस से जुड़ी जानकारियों के अलावा समय भी शो करेगा। इससे पहले लीक्ड तस्वीर में वियरेबल के डिस्प्ले पर इसका बैटरी स्टेटस भी देखा गया था। श्याओमि के सीईओ जून ली को एक स्मार्ट बैंड पहने देखा जा चुका है, जिसे एमआई बैंड 2 कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Xiaomi ने लॉन्‍च की इनोवेटिव डिवाइस हैल्‍थ बॉक्‍स

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्‍च किया बड़ी स्‍क्रीन और सबसे दमदार बैटरी वाला फोन MiMax

Latest Business News