A
Hindi News पैसा गैजेट Amazon Sale: 10,000 तक की रेंज में मिल रहा है सैमसंग का मोबाइल फोन, जानिए क्या है फीचर्स

Amazon Sale: 10,000 तक की रेंज में मिल रहा है सैमसंग का मोबाइल फोन, जानिए क्या है फीचर्स

अमेजन पर स्मार्टफोन अपग्रेड सेल चल रहा है। सभी कंपनी के मोबाइल फोन काफी सस्ते मिल रहे हैं। वहीं सैमसंग के फोन पर 17% का डिस्काउंट चल रहा है। अगर आप मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो ये सैमसंग के ये दो फोन के फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं।

10,000 तक की रेंज में मिल रहा है सैमसंग का मोबाइल फोन- India TV Paisa Image Source : FILE 10,000 तक की रेंज में मिल रहा है सैमसंग का मोबाइल फोन

साल 2022 के आखिरी महीने में अमेजन स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल धूम मचा रहा है। सैमसंग  मोबाइल फोन पर अच्छी छूट दी जा रही है जिनमें 4 जीबी रैम के साथ साथ 64 जीबी स्टोरेज मिल रहा है। साथ ही कई सारे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। खास बात तो ये है कि इन मोबाइल फोन्स की कीमत बहुत ही कम है।

अगर आप भी अपने लिए मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो देर न करें क्योंकि मोबाइल फोन पर ये सेल कल यानी 20 दिसंबर तक के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं उन मोबाइल फोन के बारे में जो कम कीमत पर अच्छे फीचर्स के साथ अवेलेबल है।

सैमसंग गैलेक्सी M04 डार्क ब्लू

इस मोबाइल फोन की असल कीमत 11,499 रुपये है लेकिन 17% के डिस्काउंट के बाद ये फोन 9,499 रुपये में अमेजन पर मिल रहा है। वहीं अगर आपके पास एसबीआई का कार्ड है तो पेमेंट करने पर आपको हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा। इसके बाद सैमसंग गैलेक्सी M04 फोन आपको 8,499 रुपये में मिल जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी फोन में क्या फीचर्स हैं

  • इस मोबाइल फोन में 13mp और 2mp रियर कैमरा है और 5mp का फ्रंट कैमरा है।
  • मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.5 इंच है।
  • वहीं रेम की बात करें तो 4जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है। दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
  • MTK P35 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी है।

Tecno POVA 4

इसी रेज में आपको एक और फोन मिल जाएगा। Tecno POVA 4 की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन 17% डिस्काउंट के साथ फोन को 11,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही फोन पर 1,199 रुपये का कैशबैक है जिसके बाद फोन की कीमत 10,00- रुपये तक होगी।

फीचर्स

  • इस मोबाइल फोन के फीचर की बात करें तो 6.8 इंच की Dotin डिस्प्ले है। साथ ही डुअल स्टीरियो स्पीकर मौजूद है जिसमें DTS Sound है।
  • साथ ही मोबाइल फोन के कैमरे की बात करें तो 50MP का हाई रिजॉल्यूशन डुअल कैमरा है।
  • मोबाइल फोन में सुपर नाइट शॉट के साथ साथ वीडियो मोड उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 8MP फ्रंट कैमरा है।
  • 13 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज हैं। साथ ही Helio G99 प्रोसेसर और Hyper Engine 2.0 lite गेम इंजन भी मौजूद है। इस फीचर की मदद से मोबाइल फोन में हाई स्पीड गेम खेल सकते हैं।
  • बैटरी की बात करें तो 6000mAh है। मोबाइल फोन 10 मिनट चार्ज होने के बाद 10 घंटे तक चल सकता है।

OnePlus 5

वन प्लस 5 14,000 की कीमत पर है लेकिन सेल में इसकी कीमत 7,999 रुपये है। 

फीचर्स

  • इस मोबाइल फोन में पीछे का कैमरा 20 MP है।वहीं फ्रंट कैमरा 16 MP है।
  • फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच फुल एचडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है।
  • स्टोरेज की बात करें तो 64 जीबी और रैम 6 जीबी है।

Redmi 9

रैडमी 9 की असल कीमत 10,999 रुपये हैं। हालांकि सेल में इस मोबाइल फोन की कीमत घटकर 8499 रुपये हो चुका है।

फीचर्स

  • मोबाइल पोन के फीचर्स की बात करें तो 13+2 MP डुअल रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है।
  • वहीं डिस्प्ले 6.53 इंच है।
  • बैटरी 5000mAH है।
  • रैम- 4जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है।

Latest Business News