A
Hindi News पैसा मेरा पैसा Canara Bank में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹14,888 का फिक्स ब्याज, जानें स्कीम की डिटेल्स

Canara Bank में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹14,888 का फिक्स ब्याज, जानें स्कीम की डिटेल्स

पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

canara bank fd, canara bank 24 months fd, canara bank 24 months fd interest rate, canara bank 24 mon- India TV Paisa Image Source : X 444 दिनों की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है केनरा बैंक

Canara Bank Savings Scheme: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने भी आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद एफडी स्कीम की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। हालांकि, केनरा बैंक में अभी भी एफडी यानी फिक्स्ड डिपोजिट पर आकर्षक ब्याज मिल रहा है। केनरा बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। ये सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। आज हम यहां आपको केनरा बैंक की एक ऐसी एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर 14,888 रुपये का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

444 दिनों की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है केनरा बैंक

एफडी खातों पर ग्राहकों को एक तय समय के बाद फिक्स ब्याज के साथ पूरा मूल धन वापस मिल जाता है। पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक 444 दिन वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.60 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से ज्यादा उम्र के लोग) को 7.20 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

₹1,00,000 जमा करें और पाएं ₹14,888 का फिक्स ब्याज

अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से कम है और केनरा बैंक में 2 साल की एफडी स्कीम में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,13,764 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के फिक्स 13,764 रुपये भी शामिल हैं। इसी तरह, अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है और आप केनरा बैंक में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,14,888 रुपये मिलेंगे, जिसमें 14,888 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। बताते चलें कि केनरा बैंक, एक सरकारी बैंक है और केंद्र सरकार इसे कंट्रोल करती है, लिहाजा इसमें आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित है।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News