A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा के निशाने पर अब मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड, सिर्फ 34 रन बनाते ही बना देंगे नया कीर्तिमान

Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा के निशाने पर अब मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड, सिर्फ 34 रन बनाते ही बना देंगे नया कीर्तिमान

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला अभी तक एशिया कप में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उनके बल्ले से 2 बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

Abhishek Sharma- India TV Hindi Image Source : AP अभिषेक शर्मा

एशिया कप 2025 में अभी तक किसी एक बल्लेबाज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है तो वह टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा हैं। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोलते हुए दिखाई दिया है, जिसमें वह टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं। अभिषेक अब तक एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उनके नाम कुल 248 रन दर्ज हो चुके हैं। वहीं टीम इंडिया जो फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है, उसे अभी 2 मुकाबले और खेलने हैं, जिसमें अभिषेक पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

अभिषेक शर्मा सिर्फ 34 रन और बनाते ही मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे

टी20 एशिया कप के इतिहास में एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाम पर है, जिन्होंने साल 2022 में खेले गए संस्करण में 6 मैचों में खेलते हुए 281 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है जिन्होंने भी साल 2022 के एशिया कप के संस्करण में 5 मैचों में खेलते हुए कुल 276 रन बनाए थे। अभिषेक अभी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में खेलते हुए 248 रन बना लिए हैं। ऐसे में यदि अभिषेक फाइनल सहित बाकी बचे 2 मैचों में 34 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

टी20 एशिया कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयर मैच रन साल
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) 6 281 रन 2022
विराट कोहली (भारत) 5 276 रन 2022
अभिषेक शर्मा (भारत)* 5 248 रन 2025
इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) 5 196 रन 2022
बाबर हयात (हांगकांग) 3 194 रन 2016

विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप के इतिहास में लगातार 2 फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली के बाद अब तक के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। ऐसे में यदि अभिषेक शर्मा 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में फिफ्टी लगाने में कामयाब होते हैं तो वह विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी से जड़ा अर्धशतक, T20I क्रिकेट में अब आगे सिर्फ 2 खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा ने चकनाचूर कर दिया सनथ जयसूर्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ताकते रह गए रोहित शर्मा और शाहिद अफरीदी

Latest Cricket News