महिला ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा करिश्मा
ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में कई बड़े कीर्तिमान बने। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल मिलाकर 661 रन बने।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने इतिहास रच दिया है। ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में एनाबेल सदरलैंड ने गेंद से कहर बरपाते हुए भारत के खिलाफ बड़ा कारनामा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 48.5 ओवर में 330 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 9.5 ओवर में 40 रन देकर भारत की आधी टीम का शिकार किया। इस तरह ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने महिला ODI क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।
ODI क्रिकेट में बना नया कीर्तिमान
दरअसल, एनाबेल ने अपने बर्थडे के खास मौके पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट झटकने का कमाल किया। ऐसा करने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले पुरुष क्रिकेट में यह उपलब्धि सिर्फ अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने हासिल की थी, जिन्होंने 2024 में शारजाह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने जन्मदिन पर पांच विकेट झटके थे।
37 साल बाद ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज का बड़ा कारनामा
सदरलैंड ने ICC महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के अहम मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। उनकी सटीक लाइन-लेंथ के आगे भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके। यह उपलब्धि और भी खास इसलिए है क्योंकि सदरलैंड अब महिला ODI वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच विकेट लेने वाली सिर्फ चौथी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गई हैं। उनसे पहले यह कारनामा 1988 में हुआ था, यानी 37 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज ने ODI वर्ल्ड कप में पांच विकेट लिए हैं।
एनाबेल सदरलैंड का यह प्रदर्शन न केवल उनके जन्मदिन को यादगार बना गया, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी एक प्रेरणादायी पल बन गया। 24 साल की एनाबेल सदरलैंड ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं, सोफी मोलिनक्स ने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। मेगन शट और एश्ले गार्डनर को 1-1 विकेट मिला।
कप्तान ने खेली मैच विनिंग पारी
इस मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया 330 रनों का स्कोर खड़ा करने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन टीम से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 49 ओवर में 331 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा 142 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कारनामा, बन गई ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड