Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया कमाल, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने जारी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 12, 2025 04:46 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 04:49 pm IST
Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : AP स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने अर्धशतक लगाया। इस पारी के दौरान मंधाना ने वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे किए और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने पूरे किए सबसे तेज 5000 रन

मंधाना वनडे क्रिकेट में पारियों के आधार पर सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 112 पारियों में हासिल की। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टेफनी टेलर के नाम था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 129 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे। अब ये रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम हो गया है। इसके साथ ही स्मृति वनडे में 5000 रन बनाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं। वह वनडे में 5000 रन बनाने वाली दुनिया की पांचवी और भारत की दूसरी खिलाड़ी बनी हैं।

मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड

इसके साथ ही मंधाना ने 50+ रनों की पारी खेली खेलकर मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। यह मंधाना के लिए वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 पारियों में 10वां 50+ स्कोर है। वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था। वह ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 9 बार 50+ स्कोर बनाने में कामयाब रही थी।

शतक बनाने से चूकी मंधाना

स्मृति मंधाना की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उनके पास शतक पूरा करने का मौका था लेकिन वह 80 के स्कोर पर सोफी मॉलीन्यूक्स की गेंद पर कैच आउट हो गई। बाउंड्री लाइन पर फोएब लिचफील्ड ने उनका शानदार कैच पकड़ा। वह 66 गेंदों में 9 चौके और 3 सिक्स की मदद से 80 रन बनाने में कामयाब रही। मंधाना ये पारी खेलकर इस मैच में भारत को शानदार शुरुआत दिलाने में सफल रही।

यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किया ऐतिहासिक कारनामा, बन गई ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खत्म किया दो साल पुराना श्राप, 16 पारियों के बाद हुआ ऐसा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement