A
Hindi News खेल क्रिकेट डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के बैजबॉल का उड़ाया मजाक, एशेज 2025 को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के बैजबॉल का उड़ाया मजाक, एशेज 2025 को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के बैजबॉल पर तंज कसते हुए आगामी एशेज 2025 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

AUS vs ENG- India TV Hindi Image Source : PTI डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह तरीका एशेज सीरीज के नतीजे पर कोई असर नहीं डालेगा। वॉर्नर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर एशेज ट्रॉफी अपने पास रखेगा, चाहे कप्तान पैट कमिंस शुरुआती टेस्ट में न भी खेलें। वॉर्नर ने मजाकिया लहजे में कहा कि हम एशेज के लिए खेल रहे हैं, और वो सिर्फ नैतिक जीत के लिए। यही  हेडलाइन है।

उन्होंने कायो स्पोर्ट्स और फॉक्स स्पोर्ट्स के समर ऑफ क्रिकेट लॉन्च पर बोलते हुए कहा कि उनका अनुमान है 4-0 से जीत का। शायद किसी मैच में बारिश हो जाए, आमतौर पर वो सिडनी में होती है। अगर कमिंस खेलते हैं तो 4-0, अगर नहीं तो इंग्लैंड शायद एक मैच जीत पाए। बता दें, इंग्लैंड 2015 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीत पाया है और 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट भी नहीं जीता है। वॉर्नर ने साफ कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड की तुलना में ज्यादा संतुलित है और घरेलू परिस्थितियों में हावी रहेगी।

स्टोक्स को उकसाना पड़ सकता है भारी

वॉर्नर ने हालांकि यह भी चेतावनी दी कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को उकसाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि  उन्होंने स्टोक्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है जब वह युवा थे। अब वो एक शानदार क्रिकेटर और बेहतरीन लीडर बन चुके हैं। अगर हम उन्हें उकसाएंगे नहीं, तो यह हमारे लिए फायदेमंद रहेगा। वॉर्नर ने मैदान पर हल्की नोकझोंक की वकालत करते हुए कहा कि ऐसे पल खेल में ऊर्जा और जोश लाते हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि पहले वह स्लेजिंग शुरू करते थे, अब वह चाहते हैं कि कोई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसा करे, शायद ट्रैविस हेड।

डेविड ने की सैम कॉन्स्टास की वकालत

टीम कॉम्बिनेशन पर बोलते हुए वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन और युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि मार्नस टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन सैम को भी मौका देना चाहिए। उसने इंडिया ए के खिलाफ शतक लगाया था और उसमें ओपनर के तौर पर बड़ी काबिलियत है। गौरतलब है कि एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होगी और ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य इंग्लैंड के बैजबॉल जोश को ठंडा करते हुए एक और बार एशेज ट्रॉफी अपने पास रखना होगा।

यह भी पढ़ें:

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तो कमाल ही कर दिया, 12 साल बाद देखने को मिला ये दिन

शतक जड़कर शे होप ने रचा इतिहास, हासिल कर पहली पोजीशन; इतनी पारियों के बाद ठोकी सेंचुरी

Latest Cricket News